जयपुरPublished: Jun 22, 2023 10:33:44 am
Narendra Singh Solanki
घर बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मांग ज्यादा होने के बावजूद सीमेंट कंपनियां कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत की मामूली कटौती करने की योजना बना रही है।
घर बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मांग ज्यादा होने के बावजूद सीमेंट कंपनियां कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत की मामूली कटौती करने की योजना बना रही है। इस कटौती से खुदरा कीमतों में दाम कम करने में मदद मिलेगी। पिछले साल सीमेंट की कीमत 400 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। सीमेंट के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि कोविड महामारी के कारण हुए नुकसान के कारण हुई थी। कोविड के बाद फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से इनपुट लागतों में तेज वृद्धि, विशेष रूप से थर्मल कोयले में वृद्धि के कारण कीमतों में उछाल आया था।