नई दिल्लीPublished: Jul 07, 2020 03:42:36 pm
Pragati Bajpai
Unitech के Promoter संजय चंद्रा को Supreme Court ने एक महीने की जमानत
2017 से जेल में है चंद्रा ( sanjay chandra arrested )
माता-पिता के हॉस्पिटलाइज होने के चलते मिली बेल
नई दिल्ली: Unitech के Promoter संजय चंद्रा को Supreme Court ने एक महीने की जमानत दे दी है। दरअसल संजय के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें हॉस्पिटलाइज कराया गया है। कोर्ट ने इसी धार पर संजय ( sanjay chandra ) की बेल को मंजूरी दी है।