scriptवॉलमार्ट के मालिक की एक मिनट की कमाई कर्मचारियों की सलाना कमाई से ज्यादा | Walmart owner earn one minute earning more than employee annual salary | Patrika News
कारोबार

वॉलमार्ट के मालिक की एक मिनट की कमाई कर्मचारियों की सलाना कमाई से ज्यादा

वॉल्टन फैमिली की वॉलमार्ट में 51.11 फीसदी हिस्सेदारी है।
यूएस में पांच दिनों तक काम और प्रति दिन 8 घंटे के हिसाब से सप्ताह में कुल 40 घंटे का काम होता है।
वॉल्टन फैमिली की प्रति घंटे 15.10 लाख डॉलर, यानी प्रति मिनट 25,149 डॉलर की कमाई होती है।
वॉलमार्ट कर्मचारियों को प्रति घंटे 9 डॉलर देती है।
वॉलमार्ट का कर्मचारी 34 घंटे प्रति सप्ताह के हिसाब से साल भर में 16 हजार डॉलर कमाता है।

Feb 20, 2019 / 11:42 am

Saurabh Sharma

Walmart

वॉलमार्ट के मालिक की एक मिनट की कमाई कर्मचारियों की सलाना कमाई से ज्यादा

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे रिटेल चेन कंपनियों में से एक वॉलमार्ट के मालिकों की एक कमाई अपने कर्मचारियों की सालाना कमाई से ज्यादा है। इस बात पर रिसर्च तब हुई जब 2020 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति की उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट के जरिए मालिकों और कर्मचारियों की आमदनी के अंतर के बारे में बात की। उसके बाद अमरीकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट इस मामले में रिसर्च रिपोर्ट पेश की। जिसमें उन्होंने वॉलमार्ट के सबसे बड़े शेयरधारक परिवार वॉल्टन फैमिली की एक मिनट कमाई और वॉलमार्ट के कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वॉल्टन फैमिली की सालाना आमदनी क्या है? साथ वॉलमार्ट के कर्मचारियों को सालाना कितनी आसय मिलती है?

यह भी पढ़ें
-

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, 6 दिनों के बाद नहीं हुआ कोई इजाफा

वॉल्टल परिवार की वॉलमार्ट में 51 फीसदी हिस्सेदारी
– वॉल्टन फैमिली की वॉलमार्ट में 51.11 फीसदी हिस्सेदारी है।
– कंपनी के कुल 2 अरब, 95 करोड़, 24 लाख, 78 हजार 528 शेयरों में से 1 अरब, 59 करोड़, 89 लाख, 65 हजार 874 शेयर वॉल्टन परिवार के पास हैं।
– कंपनी ने पिछले वर्ष 2.08 डॉलर प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की थी।
– वॉल्टन परिवार को करीब 3.14 अरब डॉलर सिर्फ लाभांश के रूप में मिले।

यह भी पढ़ें
-

फाइनेंस सेकेट्री का बड़ा बयान, नहीं हुआ जीडीपी के आंकड़ों में फेरफेर, अभी और बढ़ेगी जीडीपी

मालिक और कर्मचारी की एक मिनट की कमाई
– यूएस में पांच दिनों तक काम और प्रति दिन 8 घंटे के हिसाब से सप्ताह में कुल 40 घंटे का काम होता है।
– वॉल्टन फैमिली की प्रति घंटे 15.10 लाख डॉलर, यानी प्रति मिनट 25,149 डॉलर की कमाई होती है।
– वॉलमार्ट में सप्ताह में 40 घंटे की वजह 34 घंटे का ही फुल टाइम वर्क होता है।
– वॉलमार्ट कर्मचारियों को प्रति घंटे 9 डॉलर देती है।
– वॉलमार्ट का कर्मचारी 34 घंटे प्रति सप्ताह के हिसाब से साल भर में 16 हजार डॉलर कमाता है।
– अमरीकी कंपनी पेस्केल के अनुसार वॉलमार्ट के औसत इंप्लाई प्रति घंटे 12 डॉलर कमाते हैं।
– अमरीकी कानून के तहत अधिकतम 40 घंटे प्रति सप्ताह के हिसाब से कर्मचारी सालाना 22,880 डॉलर कमाते हैं।

यह भी पढ़ें
-

फेसबुक पर लगा संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के खुलासे का आरोप, अब लगेगा अरबों डॉलर का जुर्माना

कर्मचारियों पर लगता है सोशल सिक्यॉरिटी टैक्स
अमरीका में डिविडेंड से हुई कमाई पर कम दर से टैक्स देना पड़ता है। अमरीका में 6 लाख 12 हजार डॉलर से अधिक की सालाना आय पर 37 फीसदी जबकि डिविडेंड इनकम पर महज 20 फीसदी टैक्स लागू है। वहीं वॉलमार्ट कर्मचारियों को 6.2 फीसदी सोशल सिक्यॉरिटी टैक्स देना पड़ता है। वॉल्टन परिवार इस टैक्स में नहीं आते हैं। जिसकी वजह से वॉल्टन परिवार की आमदनी 1 लाख 32 हजार डॉलर से ज्यादा है।

Home / Business / वॉलमार्ट के मालिक की एक मिनट की कमाई कर्मचारियों की सलाना कमाई से ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो