scriptविप्रो कर्मचारियों के खाते हुए हैक, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम | wipro cofirm that company it system hack | Patrika News
कारोबार

विप्रो कर्मचारियों के खाते हुए हैक, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

विप्रो ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों को दी जानकारी
कंपनी ने कहा कि कुछ कर्मचारियों के खाते एक फिशिंग अभियान की चपेट में आ गए
उन सभी खातों की अभी जांच की जा रही है

Apr 16, 2019 / 03:52 pm

Shivani Sharma

wipro

विप्रो कर्मचारियों के खाते हुए हैक, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

नई दिल्ली। सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनी विप्रो ने मंगलवार को जानकारी देते हुए इस बात को स्वीकार किया है कि कंपनी के सिस्टम को हैक किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसके कुछ कर्मचारियों के खाते एक फिशिंग अभियान की चपेट में आ गए थे, लेकिन अभी तक इससे किसी भी खाते को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है और आगे भी किसी को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। बंगलुरु बेस्ड कंपनी ने कहा है कि मामले की जांच में मदद के लिए कंपनी एक स्वतंत्र फॉरेंसिक टीम की सेवाएं भी ले रही है।


कंपनी कर रही जांच

बता दें कि विप्रो आज ही 16 अप्रैल को अपने चौथी तिमाही के नतीजे भी घोषित करने जा रही है। साइबर सिक्योरिटी ब्लॉग KrebsOnSecurity ने कहा कि विप्रो के सिस्टम में सेंध लगाई गई है और उसका इस्तेमाल उसके कुछ क्लाइंट के खिलाफ साइबर हमले के लिए किया जा रहा है, लेकिन कंपनी को अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की भी चिंता है, जिसको लेकर कंपनी की ओर से जांच की जा रही है।

 

https://twitter.com/Wipro?ref_src=twsrc%5Etfw
विप्रो ने जारी किया बयान

विप्रो ने ईमेल के जरिए बयान जारी कर कहा है कि फिशिंग अभियान के कारण हमारे कुछ कर्मचारियों के खातों में संभावित तौर पर असामान्य गतिविधियां दिखीं। उसने बयान में कहा है कि घटना की सूचना मिलने के साथ ही विप्रो ने जांच शुरू कर दी है। प्रभावित होने वाले यूजर्स की पहचान की गई है और प्रभावों को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

तीसरी तिमाही में हुआ था मुनाफा

इसके साथ ही आपको बता दें कि विप्रो को तीसरी तिमाही में 31.80 फीसदी का मुनाफा हुआ था, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2,544.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। इसके साथ ही विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक आबिदअली जेड. नीमचवाला ने बताया था कि उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध, आधुनिकीकरण में भी हमने लोगों को काफी फायदा पहुंचाया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / विप्रो कर्मचारियों के खाते हुए हैक, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो