आईपीएल

IPL 2021 : विदेशी खिलाड़ियों को लेकर असमंजस में हैं फ्रेंचाइजी, इस दिन सौंपनी होगी फाइनल लिस्ट

बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट सौंपने के लिए 20 अगस्त की डेडलाइन दी है। लेकिन अभी विदेशी खिलाड़ियों की पुष्टि करने को लेकर फ्रेंचाइजी संशय में हैं।

नई दिल्लीAug 19, 2021 / 07:07 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर फ्रेंचाइजी भी अंतिम फैसला लेने को लेकर संशय में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजी के लिए लीग के दूसरे चरण के लिए अपनी अंतिम टीम की सूची जमा करने के लिए 20 अगस्त की समय सीमा निर्धारित की है। भले ही विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए रिलीज कर दिया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की अभी भी पुष्टि होना बाकी है।

फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों की पुष्टि का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फ्रेेंचाइजी के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 20 अगस्त का टाइम दिया था। लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं। अभी खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है। बस प्लस प्वाइंट यह कि आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में हो रहा है और उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी शामिल होंगे।

यह खबर भी पढ़ें:—T20 World Cup 2021 : चीफ सेलेक्टर से भिड़े कप्तान बाबर आजम, शोएब मलिक को टीम में शामिल करने पर अड़े

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बीसीसीआई की बातचीत जारी
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने को लेकर बीसीसीआई की विदेशी बोर्ड्स से लगातार बात जारी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ रखा है। इस देरी के कारण, फ्रेंचाइजी व्यक्तिगत विदेशी खिलाड़ियों से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही हैं। एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि हम खबरों में खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में सुनते रहे लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में ही इसकी पुष्टि की इसलिए हमारे लिए 20 अगस्त की डेडलाइन थोड़ी जल्दी है। लेकिन अगर यह आदर्श है, तो हम उसका पालन करेंगे।

Home / IPL / IPL 2021 : विदेशी खिलाड़ियों को लेकर असमंजस में हैं फ्रेंचाइजी, इस दिन सौंपनी होगी फाइनल लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.