scriptIPL 2021: इन 5 बॉलर की गेंदों पर रन बनाने को तरसे बैट्समैन, फेंकी सबसे ज्यादा ‘डॉट बॉल’ | IPL 2021 : These Five Bowler of the most 'dot balls' in IPL history | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021: इन 5 बॉलर की गेंदों पर रन बनाने को तरसे बैट्समैन, फेंकी सबसे ज्यादा ‘डॉट बॉल’

IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है। इससे पहले कि IPL शुरू हो हम आपको ऐसे 5 गेंदबाजों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंक चुके हैं….!

Apr 09, 2021 / 07:22 pm

भूप सिंह

piyush_chawla-1.png

नई दिल्ली। IPL 2021 का आगाज आगामी 9 अप्रैल से होेगा। सभी टीमों के खिलाड़ी अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। कोई बल्ले से तो कोई गेंद से तो कुछ मैदान पर फील्डिंग के दौरान कलाबाती करते हुए करतब दिखाने के लिए तैयार हैं। लेकिन आईपीएल 2021 शुरू हो उससे पहले हम आपको आईपीएल हिस्ट्री में 5 सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों से रूबरू करवाना चाहते हैं। आइए जानते हैं….!

 

harbhajan_singh_.png

1) हरभजन सिंह- 1249 डॉट
दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 में वह KKR की टीम से खेल रहे हैं। भज्जी ने 160 मैचों में 26.44 की औसत और 7.05 की इकॉनोमी दर से 150 विकेट हासिल किए है, इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 1249 डॉट गेंद फेंक चुके हैं।

 

lasith_malinga.png

2) लसिथ मलिंगा- 1155 डॉट
श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। हालांकि इस सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 19.80 की औसत और 7.14 की इकॉनोमी दर से सबसे अधिक 170 विकेट झटके हैं, इस दौरान उन्होंने 1155 डॉट गेंद भी डाली हैं।

 

bhuvneshwar_kumar-1.png

3) भुवनेश्वर कुमार- 1124 डॉट
भारत के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में लगातार दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले अकेले गेंदबाज हैं। भुवि ने आईपीएल के 117 मैचों में 23.71 की औसत और 7.24 की इकॉनोमी दर से 133 विकेट लिए हैं। आईपीएल में 1124 डॉट गेंद के साथ वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

 

amit_mishra.png

4) अमित मिश्रा- 1111 डॉट
अमित मिश्रा आईपीएल के एक स्टार स्पिनर हैं। लीग में 157 विकेट के साथ, मिश्रा आईपीएल में सबसे सफल भारतीय हैं। न केवल वह अपने प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए एक विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा है, बल्कि गेंद से भी किफायती रहे हैं। आईपीएल में 1111 डॉट बॉल के साथ, मिश्रा इस शानदार सूची में चौथे स्थान पर हैं।

 

piyush_chawla.png

5) पियूष चावला- 1109 डॉट
लेग स्पिनर पियूष चावला आईपीएल के एक सफल गेंदबाज रहे हैं। चावला ने आईपीएल में 157 मैचों में 27.14 की औसत और 7.82 की इकॉनोमी दर से 150 विकेट झटके हैं, इस दौरान उन्होंने 1109 डॉट गेंद डाली हैं।

Home / IPL / IPL 2021: इन 5 बॉलर की गेंदों पर रन बनाने को तरसे बैट्समैन, फेंकी सबसे ज्यादा ‘डॉट बॉल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो