scriptIPL 2022: KKR के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए आमिर खान, तारीफ़ों के बंधे पुल | IPL 2022 Bollywood Actor Amir khan praised KKR rinku singh | Patrika News
आईपीएल

IPL 2022: KKR के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए आमिर खान, तारीफ़ों के बंधे पुल

IPL 2022: अमीर खान ने कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल रिंकू ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।

नई दिल्लीMay 22, 2022 / 04:49 pm

Siddharth Rai

amir.png

रिंकू सिंह के फैन हुए आमिर खान।

IPL 2022: बॉलीवुड एक्टर अमीर खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह के मुरीद हो गए हैं। अमीर ने कोलकाता के बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल रिंकू ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
रिंकू ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों पर 40 रन जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था।
आमिर ने रिंकू की तारीफ करते हुए कहा, ‘दिल खुश कर दिया आप लोगों ने। आप लोगों ने इतना प्यारा आमंत्रण दिया और मुझे इस लायक समझा। टीम भी अपने दोस्त शाहरुख की है। तो अगले साल में नेट्स में जरूर मिलुंगा। इस साल KKR का बैडलक हो गया और मुझे बहुत बुरा लगा।‘
आमिर ने आगे कहा, ‘लेकिन क्या खेल रहा था यार। ऐसा खेल रहा था क्या बटाऊ। उन्होंने अपने दम पर लगभग मैच जिता दिया था। ये तो दुर्भाग्य था कि फील्डर ने शानदार कैच लपक लिया, नहीं तो रिंकू ने टीम की नैया पार करा दी थी। कोई बात नहीं हार-जीत होती रहती है।’
आमिर के इस वीडियो का जवाब रिंकू सिंह ने दिया है। रिंकू सिंह आमिर खान को धन्यवाद दिया है। रिंकू ने कहा, ‘थैक्यू। आपको मेरी बैटिंग के बारे में ऐसा लगा, यह सुनकर दिल खुश हो गया। ‘
रिंकू ने अब तक 41 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 50.50 की 1414 रन बनाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने 62 टी20 मैचों में 5 अर्धशतकों की बदौलत 1016 रन बनाए।
बता दें अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 5 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2307 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एवरेज 64.08 एवं सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रन रहा है।

Home / IPL / IPL 2022: KKR के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए आमिर खान, तारीफ़ों के बंधे पुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो