scriptIPL 2022: टीम इंडिया में वापसी को लेकर पंड्या का बयान, कहा – अभी नहीं सोच रहा | IPL 2022: GT captain harddik pandya not thinking about comback in Indi | Patrika News
आईपीएल

IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी को लेकर पंड्या का बयान, कहा – अभी नहीं सोच रहा

IPL 2022: भारतीय टीम में वापसी को लेकार हार्दिक ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वह सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं।

नई दिल्लीApr 24, 2022 / 10:37 am

Siddharth Rai

hardikk.png

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या।

IPL 2022 GT vs KKR: गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात ने कोलकाता को आठ रन से शिकस्त दी और छठी जीत का स्वाद चखा। इस जीत के हीरो गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या रहे।
इस मैच में हार्दिक ने 49 गेंद पर चार चौके और दो सिक्स की मदद से 67 रन की पारी खेली। यह IPL 2022 में लगातार तीसरा अर्धशतक है। भारतीय टीम में वापसी को लेकार हार्दिक ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वह सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं।

‘ग्रोइन’ चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि यह (भारतीय टीम में वापसी) मेरे हाथों में है और दूसरी बात मेरा ध्यान वापसी पर नहीं है। मैं जिस मैच में खेलता हूं, उसी पर ध्यान लगाता हूं। ’’

इस 28 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिये अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी कार्यभार का प्रबंधन करने में जूझ रहे थे।

पंड्या ने कहा, ‘‘इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है। यह अभी मेरे हाथों में नहीं है। मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं जिसके लिये मैं खेल रहा हूं। हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं। ’’

Home / IPL / IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी को लेकर पंड्या का बयान, कहा – अभी नहीं सोच रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो