scriptGT vs LSG: डिकॉक की तूफानी पारी बेकार, गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया | Patrika News

GT vs LSG: डिकॉक की तूफानी पारी बेकार, गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2023 10:44:28 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IPL 2023 GT vs LSG: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। 7 मई (रविवार) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया।

IPL 2023 GT vs LSG

IPL 2023 GT vs LSG

ipl 2023 GT vs LSG: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को आठवीं जीत मिली है। 7 मई (रविवार) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा। लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 70 रनों की पारी खेली, जो बेकार चली गई। वह सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। ठीक 15 दिन पहले सिर्फ 135 रन बनाकर भी गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था। अब एक बार फिर गुजरात ने लखनऊ को मात दे दी। इस सीजन में दूसरी बार गुजरात ने लखनऊ को हराया है। इससे पहले सिर्फ 135 रन बनाकर भी गुजरात ने जीत दर्ज की थी।

छोटे भाई के सामने फिर बड़े की हार

अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की टीम पर दूसरी जीत के साथ गुजरात ने सीजन में आठवां मैच अपने नाम किया। इस बार अहमदाबाद स्टेडियम की पिच पर रनों की जोरदार बरसात हुई। मेजबान गुजरात ने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी और 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सिर्फ 171 रन ही बना सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं नूर अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो