script#IPL2019 रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की ये बताई वजह | RR captain Ajinkya Rahane blamed the bowlers for the defeat | Patrika News
क्रिकेट

#IPL2019 रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की ये बताई वजह

हार के बाद रहाणे ने गेंदबाज़ों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा।
सीज़न 12 में पांच मैच खेलकर एक में ही जीत दर्ज कर सकी है आरआर।
दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर गिरी।

Apr 08, 2019 / 09:14 am

Manoj Sharma Sports

Ajinkya Rahane

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में रविवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच मुकाबला खेला गया। रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद राजस्थान की स्थिति अंक तालिका में और भी खराब हो गई है। टीम ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और जिनमें से वह सिर्फ एक मैच ही जीत सकी। कुल दो अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

वहीं इस हार के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाज़ों के सिर इस हार का ठिकरा फोड़ा।

रहाणे ने मैच के बाद कहा, “हमें लगा कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। अगर हमारे पास लड़ने लायक स्कोर है और विकेट धीमी है तो सबसे पहले आपको अच्छी गेंदबाज़ी करनी होगी। लेकिन हम अपनी रणनीतियों के अनुसार गेंदबाज़ी नहीं कर सके।”

उन्होंने कहा, “मैच में ये सब चीजे होती रहती हैं और इस मैच से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले मैचों में सुधार करना चाहिए।”

कोलकाता ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) ने शानदार पारियां खेलीं।

संक्षिप्त स्कोरः

टॉस- केकेआर जीता, गेंदबाज़ी चुनी

राजस्थान रॉयल्स- 139/3, 20 ओवर्स

स्टीव स्मिथ- 73 (59), जोस बटलर 37 (34)

केकेआर गेंदबाज़ी-

हैरी गर्ने- 2 विकेट पी, कृष्णा- 1 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स- 140/2, 13.5 ओवर्स

क्रिस लेन- 50 (32), सुनील नरेन 47 (25)

आरआर गेंदबाज़ी-

श्रेयस गोपाल- 2 विकेट

परिणाम- केकेआर आठ विकेट से जीता।

खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Sports / Cricket News / #IPL2019 रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की ये बताई वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो