scriptविशेषः कम उम्र में सैम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें- IPL में कौन-कौन ले चुका है हैट्रिक | Sam Curran became the youngest player to take hattrick in IPL | Patrika News
क्रिकेट

विशेषः कम उम्र में सैम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें- IPL में कौन-कौन ले चुका है हैट्रिक

सैम ने 20 साल, 302 दिन की उम्र में हैट्रिक लेकर बनाया रिकॉर्ड।
आईपीएल में अमित मिश्रा सबसे ज्यादा तीन बार ले चुके हैं हैट्रिक।
सबसे अधिक उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड प्रवीण तांबे के नाम।

नई दिल्लीApr 02, 2019 / 11:51 am

Manoj Sharma Sports

Sam Curran

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 152 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही पंजाब की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।

छोटे से स्पैल में उड़ा दी दिल्ली की नींद-

पंजाब की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार रहे युवा गेंदबाज़ सैम कुरेन जिन्होंने शानदार हैट्रिक लेकर दिल्ली की कमर तोड़कर रख दी। सैम ने 2.2 ओवर के अपने छोटे स्पैल में ही दिल्ली नींद उड़ा दी। उन्होंने महज 11 रन खर्च करते हुए 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

आईपीएल में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने सैम-

सैम ने आईपीएल सीज़न 12 में पहली हैट्रिक बनाने का गौरव अपने नाम किया। इसके अलावा वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। रोहित ने 22 साल और 6 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया था। वहीं सैम ने 20 साल और 302 दिन में ही अपना आईपीएल इतिहास में दर्ज करवा लिया।

आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ीः

साल- खिलाड़ी

2008- लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, मखाया नतिनी

2009- रोहित शर्मा, युवराज सिंह (दो बार)

2010- प्रवीण कुमार

2011- अमित मिश्रा

2012- अजीत चंदेला

2013- सुनील नरेन, अमित मिश्रा

2014- प्रवीण तांबे, शेन वाटसन

2015- कोई हैट्रिक नहीं

2016- अक्षर पटेल

2017- सैमुअल बद्री, एड्यू टाय

2018- कोई हैट्रिक नहीं

2019- सैम कुरैन

Home / Sports / Cricket News / विशेषः कम उम्र में सैम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें- IPL में कौन-कौन ले चुका है हैट्रिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो