scriptIPL 2019: वाटसन ने क्यों कहा “अब तक तो मुझे टीम से बाहर निकाल दिया होता” | Why Shane Watson says "So far I would have fired me out of the team | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2019: वाटसन ने क्यों कहा “अब तक तो मुझे टीम से बाहर निकाल दिया होता”

चेन्नई ने कांटे के मुकाबले में हैदराबाद दी थी मात।
96 रन की पारी खेलने वाले वाटसन रहे थे मैच ऑफ द मैच।
जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची सीएसके।

नई दिल्लीApr 24, 2019 / 02:05 pm

Manoj Sharma Sports

Shane Watson

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) टीम ने बेहद कड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) टीम को हरा दिया था। सीएके की इस जीत में ओपनर शेन वाटसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शेन वाटसन ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। चेन्नई ने यह मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।

जीत के बाद वाटसन ने टीम के चीफ कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया। मैच के बाद वाटसन ने कहा, “यह सुनिश्चित था कि मुझे रन बनाने थे। मैं स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी को लगातार मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

वाटसन ने कहा, “मैंने जितनी भी टीमों के लिए खेला है, वो अभी तक मुझे बाहर निकाल चुके होते, लेकिन इन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया।”

इतना ही नहीं कप्तान धोनी ने भी वाटसन की बल्लेबाज़ी की तारीफ की। धोनी ने कहा, “वाटसन हमारे लिए मैच विनर रहे हैं और प्रबंधन यह सोच रहा था कि उन्हें अधिक से अधिक मौका दिया जाए।”

Home / Sports / Cricket News / IPL 2019: वाटसन ने क्यों कहा “अब तक तो मुझे टीम से बाहर निकाल दिया होता”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो