इटारसी

VIDEO: लगातार बारिश के चलते खोले गए तवा डेम के 9 गेट

लगातार बारिश के चलते खोले गए तवा डेम के 9 गेट

इटारसीAug 28, 2020 / 06:54 pm

Ashtha Awasthi

होशंगाबाद/ इटारसी। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस समय बारिश का दौर जारी है। बात अगर राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर गुरुवार की रात से ही बारिश का दौर चालू है। शुक्रवार सुबह भी यहां पर बारिश का दौर लगा रहा। दिन मौसमों को आना जाना लगा हुआ है।

वहीं शाम होते ही एक बार फिर से छिटपुट बारिश शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है बीते कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब का क्षेत्र का असर अब मध्यप्रदेश में असर दिखा रहा है।

वहीं इटारसी में लगातार बारिश के चलते तवा डेम के 9 गेटों को 7-7 फीट पर खोला गया है। डेम से 1 लाख 5 हजार क्यूसिक पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है। बता दें कि भारी बारिश के चलते तवाडेम का वाटर लेवल 1163 फिट पर पहुंच गया है।

बारना बांध के सुबह 7 बजे 8 गेट खोले गए है, 73552 कयूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं बरगी बांध के 9 गेट ( औसत 1.55 मीटर खुले) से 81316 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.