scriptHeavy rush in trains coming from UP-Bihar | यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, 15 जून तक एसी और स्लीपर में लंबी वेटिंग | Patrika News

यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, 15 जून तक एसी और स्लीपर में लंबी वेटिंग

locationइटारसीPublished: May 29, 2023 03:33:10 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- अतिरिक्त साप्ताहिक ट्रेनों में भी यात्रियों को नहीं मिल रहा आरक्षण.

यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, 15 जून तक एसी और स्लीपर में लंबी वेटिंग
यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, 15 जून तक एसी और स्लीपर में लंबी वेटिंग
patrika.com

इटारसी. गर्मी की छुट्टियों के साथ शादियों का सीजन होने से यूपी-बिहार से मुंबई-दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है। स्थिति यह है कि 15 जून तक आरक्षण में रिग्रेट या नो रूम यानी बर्थ नहीं मिल रहे हैं। मजबूरी में यात्री स्लीपर कोचों में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए भले ही अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का दावा किया हो, पर फिर भी आरक्षण नहीं मिल रहे हैं। परेशान यात्री जनरल कोच और स्लीपर में सफर करने को मजबूर है। रेलवे के सूत्रों ने 15 जून तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.