scriptफाइल आगे बढ़े तो 80 लाख से मिलेगी सुविधा | If the file goes forward, it will get 80 lakhs | Patrika News
इटारसी

फाइल आगे बढ़े तो 80 लाख से मिलेगी सुविधा

पाइप लाइन के मरम्मत की फाइल वित्त विभाग में अटकी, 80 लाख की लागत से होना है पाइप लाइन की मरम्मत, बंद पड़े पंप हाउस

इटारसीMay 15, 2019 / 02:40 pm

rajendra parihar

 If the file goes forward, it will get 80 lakhs

फाइल आगे बढ़े तो 80 लाख से मिलेगी सुविधा

इटारसी. न्यू यार्ड क्षेत्र में रहने वाले रेलकर्मी व उनके परिजन वर्षों से पेजयल की समस्या से परेशान है। रेलवे के अधिकारी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करते हैं लेकिन अधिकारियों के ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। पेयजल की आपूर्ति कम होने के साथ ही जर्जर पाइप लाइन से भी रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेलवे ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 80 लाख का प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा है। इस प्रस्ताव के तहत पुरानी पाइप लाइन की मरम्मत के साथ ही 5 किमी की नई पाईप लाइन बिछाई जाना है। हालांकि वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है। यही कारण है रेलकर्मियों को इस गर्मी में भी पेयजल के लिए परेशानी हो रही है। अब इस मामले को दोनों कर्मचारी संगठन उठाने की बात कर रहे हैं।
यार्ड क्षेत्र में बनेंगे पांच नए पंप हाउस
यार्ड में अभी 07 बोर से पेयजल सप्लाई की जा रही है जबकि 05 पंप हाउस बंद हो चुके हैं। नए प्रस्ताव में 05 नए पंप हाउस बनाने की योजना है। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद ही भूगर्भ विभाग के अधिकारी यार्ड में परीक्षण करेंगे। जिस स्थान पर भूमिगत जल की मात्रा अधिक मिलेगी वहां पंप हाउस बनाए जाएंगे। हालांकि अधिकारियों की यह योजना फिलहाल सुस्त पड़ी हुई है।
ऐसी है न्यू यार्ड की पेयजल व्यवस्था
रेलवे परिक्षेत्र की आबादी लगभग 10 हजार 500
एसी शेड के पास बने अंडरग्राउंड टेंक की क्षमता 2 लाख 50 हजार लीटर
डीजल शेड कॉलोनी स्थित अंडरग्राउंड टेंक की क्षमता 2 लाख 50 हजार लीटर
न्यू यार्ड में पेयजल सप्लाई कर रहे बोर 07
रहवासियों की फैक्ट फाइल
क्षेत्र आवास कर्मचारी
न्यू यार्ड 1400 1000
12 बंगला 400 350
03 बंगला 100 150
क्या कहा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने
रेलकर्मियों की समस्याओं को यूनियन हमेशा ही उठाती रही है। इस मामले में भी यूनियन के पदाधिकारी अधिकारियों से चर्चा करेंगे जिससे वित्त विभाग से प्रस्ताव जल्द पास हो पाए।
प्रीतम तिवारी, प्रवक्ता, डब्ल्यूसीआरईयू
इस मामले में आउट ऑफ एजेंडा के तहत डीआरएम से चर्चा की जाएगी। संघ का प्रयास रहेगा कि वित्त विभाग ने शीघ्र ही प्रस्ताव पास हो जाए जिससे रेलकर्मियों व उनके परिजनों को सुविधा मिले।
जगदीश जुनानिया, प्रवक्ता, डब्ल्यूसीआरएमएस
इनका कहना है
पाइप लाइन की मरम्मत सहित नए पंप हाउस के लिए 80 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
विनोद निकम, आईओडब्ल्यू, न्यू यार्ड

Home / Itarsi / फाइल आगे बढ़े तो 80 लाख से मिलेगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो