scriptआनंद पाना है तो मन में पल रहे नफरत, जलन और गुस्से को करना होगा साफ | If you want to find happiness, you will have to clear the hatred, jeal | Patrika News
इटारसी

आनंद पाना है तो मन में पल रहे नफरत, जलन और गुस्से को करना होगा साफ

आनंद पाना है तो मन में पल रहे नफरत, जलन और गुस्से को करना होगा साफ

इटारसीApr 12, 2024 / 12:26 am

Manoj Kundoo

If you want to find happiness, you will have to clear the hatred, jealousy and anger growing in your mind.

If you want to find happiness, you will have to clear the hatred, jealousy and anger growing in your mind.

आनंद पाना है तो मन में पल रहे नफरत, जलन और गुस्से को करना होगा साफ
-आनंद को पाने का लेखा-जोखा करवाया तैयार

इटारसी. राज्य आनंद संस्थान द्वारा इटारसी के आदिवासी छात्रावास परिसर में 60 विधार्थियों के साथ अल्पविराम एक परिचय कार्यक्रम किया गया। समन्वयक सुमन सिंह ने बताया कि आज के समय के विधार्थियों के जीवन में बड़े उतार चढ़ाव आते हैं। जिनमें अगर वो सही गलत का निर्णय न कर पाए तो वो निर्णय उनके आने वाली जिंदगी का आनंद भी छीन लेता है। बस इन्हीं बातों को उनके बीच रखने के लिए ये सत्र आयोजित किया गया, कि वो वास्तव में आनंद क्या है और वो किससे मिलता को समझ पाएं।कार्यक्रम की शुरुआत विकास खंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य के द्वारा दीप प्रज्जवल करके की गई। कुमकुम और सेजल द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत की गई। मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने आनंद क्या है और अल्पविराम के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमको आनंद में रहने के लिए अपने मन को हल्का करना होगा और दिमाग में जो नफरत, गुस्सा, किसी के प्रति शिकायत, जलन, घृणा आदि भरी हुई है उसे साफ करना होगा। तभी आनंद मिल पायेगा। सुमन सिंह द्वारा चिंता सो चिता के बारे में बातचीत की गई। इस अवसर पर सभी विधार्थियों ने अपने खुद के अनुभव साझा किये। आशा मौर्य ने कहा कि आनंद किसी भी छणिक मिलने वाली खुशी को नहीं कहते और न ही वो बाहर किसी भौतिक वस्तु से मिलती है। वो तो खुद में डूबने से ही प्राप्त होता है। अंत में एक मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया और सभी को प्रमाणपत्र बांटे गए।
————–

Home / Itarsi / आनंद पाना है तो मन में पल रहे नफरत, जलन और गुस्से को करना होगा साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो