इटारसी- परिवार से बढ़कर मरीज की सेवा में नर्स देती है पूरा जीवन
इटारसीPublished: May 12, 2023 04:19:32 pm
- अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस, मुखर्जी अस्पताल की 54 नर्सों का योगदान।


इटारसी- परिवार से बढ़कर मरीज की सेवा में नर्स देती है पूरा जीवन
इटारसी. हर महिला चाहती है कि वह परिवार को अधिकाधिक समय दें, पर अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग सेवा में अपना योगदान देनी वाली महिलाओं का परिवार मरीजों ही होता है, जिनकी सेवा में अपना पूरा जीवन अर्पित कर देती है। सरकार से इनको अपेक्षित वेतन- सुविधाएं भले ही नहीं मिलता, पर बिस्तर पर पड़े मरीज की सेवा इनके लिए महत्वपूर्ण है। यही वजह हैकि अस्पताल से स्वस्थ होकर जब मरीज जाता है, तो वह नर्स को धन्यवाद कहना नहीं भुलता।