scriptचित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने दिखाया हुनर | Painting and general knowledge competition was held, children showed t | Patrika News
इटारसी

चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने दिखाया हुनर

चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने दिखाया हुनर

इटारसीApr 13, 2024 / 11:25 pm

Manoj Kundoo

Painting and general knowledge competition was held, children showed their skills.

Painting and general knowledge competition was held, children showed their skills.

चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने दिखाया हुनर
इटारसी. डा. बीआर आंबेडकर जयंती के अवसर पर आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कार्यालय इटारसी में एससी/एसटी एसोसिएशन रनिंग शाखा द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को 3 आयु वर्ग में बांटकर ये प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य कर्मी दल नियंत्रक इटारसी मनीष सक्सेना एवं आल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष हितेश डोंगरे मंडल अतिरिक्त सचिव प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। लोको रनिंग शाखा के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया 14 अपे्रल को जीतने एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे एवं महिलाओं द्वारा रिजल्ट निकाला जायेगा। प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में सहयोग अंकोष कुमार सचिव, एसपी वर्मा कोषाध्यक्ष, प्रदीप पाईकराव, मुकेश बडग़ुजर, राजीव चौधरी, राजेश सरनकर, अशोक खातरकर, शिव बरखने, प्रवीण बरखने, प्रदीप नागले, संजय यूके, आसित चौरे, रामस्वरूप मेहतो, राजेश साहू, आरके श्रीवास्तव, दिलीप मंडराई, मनोज मेहरा, प्रशांत इंगले, मुकेश बमलिया, बबलू मीणा, अजय डागोरिया, भूपेंद्र कुलहरे अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने दिखाया हुनर
इटारसी. डा. बीआर आंबेडकर जयंती के अवसर पर आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कार्यालय इटारसी में एससी/एसटी एसोसिएशन रनिंग शाखा द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को 3 आयु वर्ग में बांटकर ये प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य कर्मी दल नियंत्रक इटारसी मनीष सक्सेना एवं आल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष हितेश डोंगरे मंडल अतिरिक्त सचिव प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। लोको रनिंग शाखा के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया 14 अपे्रल को जीतने एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे एवं महिलाओं द्वारा रिजल्ट निकाला जायेगा। प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में सहयोग अंकोष कुमार सचिव, एसपी वर्मा कोषाध्यक्ष, प्रदीप पाईकराव, मुकेश बडग़ुजर, राजीव चौधरी, राजेश सरनकर, अशोक खातरकर, शिव बरखने, प्रवीण बरखने, प्रदीप नागले, संजय यूके, आसित चौरे, रामस्वरूप मेहतो, राजेश साहू, आरके श्रीवास्तव, दिलीप मंडराई, मनोज मेहरा, प्रशांत इंगले, मुकेश बमलिया, बबलू मीणा, अजय डागोरिया, भूपेंद्र कुलहरे अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो