scriptपथरौटा पुलिस ने एक आरोपी से 4.25 लाख का 21 किलो गांजा किया जब्त | Pathrauta police seized 21 kg of ganja worth Rs 4.25 lakh from an accu | Patrika News
इटारसी

पथरौटा पुलिस ने एक आरोपी से 4.25 लाख का 21 किलो गांजा किया जब्त

पथरौटा पुलिस ने एक आरोपी से 4.25 लाख का 21 किलो गांजा किया जब्त

इटारसीMar 26, 2024 / 09:47 pm

Manoj Kundoo

Pathrauta police seized 21 kg of ganja worth Rs 4.25 lakh from an accused.

Pathrauta police seized 21 kg of ganja worth Rs 4.25 lakh from an accused.

पथरौटा पुलिस ने रेलवे माइक्रो ऑफिस के पास दुर्गा मंदिर तिराहा के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास मिले बैग में गांजा भरा हुआ था। पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि मुखबिर व्दारा प्राप्त सूचना पर आरपीएफ की मदद से आरोपी अरूण पारे पिता दुलीचंद पारे उम्र 45 साल निवासी बाबू खां का मकान बाजपयी नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी यहां छुपकर बैठा था। आरोपी के कब्जे से एक कत्थई रंग के बैग में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 9 किलो 40 ग्राम तथा दूसरे नीले रंग के बैग में 6 पैकेट में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 12 किलो 210 ग्राम जब्त किया गया। कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो 250 ग्राम कीमत 4 लाख 25 हजार रुप जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पथरौटा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
-इटारसी पुलिस ने गरीबी लाइन आउटर और पथरौटा पुलिस ने माइक्रो ऑफिस के पास आरोपी को किया गिरफ्तारफोटो : आइसी2701- इटारसी. इटारसी पुलिस ने आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की मदद से दो अंतर राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पि_ू बैग और ट्राली बैग में भरा 52.259 किलो गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इनमें एक महिला आरोपी शामिल है। दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजा इटारसी लेकर आए थे। इसके अलावा पथरौटा पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को रेलवे माइक्रो ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में पुलिस ने 73.529 किलो गांजा जब्त किया है। जिनकी कुल कीमत 12 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर सुरक्षा व्यवस्था सहित गश्ती बढ़ाई गई है। टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व रोकथाम की जा रही है। इसके के तहत दोनों कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ी गई है। दोनों मामले में एक महिला आरोपी सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर, कार्यवाही करते हुए आरपीएफ स्टाफ इटारसी की मदद से रेलवे ट्रैक के पास गरीबी लाइन इटारसी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए उड़ीसा की एक महिला जो अपने हाथ में एक ट्राली बैग लिए हुई थी एवं एक पुरुष जो अपने हाथ में एक ट्राली बैग तथा पीठ पर एक पि_ू बैग लिए खड़ा था। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले-
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि आरोपी सुदाने पिता गणेश कलसे उम्र 29 वर्ष निवासी कांटामाल उड़ीसा और रौलासुता पिता सना भोई उम्र 36 वर्ष निवासी कांटामाल उड़ीसा के पास मिले बैग को खोलकर देखा तो उसमें गांजा भरा हुआ था। तीनों बैग में कुल 52 किलो 529 ग्राम गांजा था। जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है। जिससे खुलासा हो सकेगा कि गांजा कहां से कहां जा रहा था।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-कार्रवाई में टीआई गौरव सिंह बुंदेला, आरपीएफ निरीक्षक एसके वाजपेयी, निरीक्षक अनुराधा मिश्रा, विशाल नागवे, ओपी गुर्जर, संजय रघुवंशी, पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया, प्रदीप चौधरी, अनिता चौहान, शेख अबरार, नर्मदाप्रसाद, जयप्रकाश पाठे, हरीश डिगरसे, राजेश पवार, चेतना, पूनम राजपूत, गुलशन सोनी, आरपीएफ के सोबरन सिंह, डेविड दीन, अशोक बारीवे, हरप्रताप सिंह, संदीप सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Home / Itarsi / पथरौटा पुलिस ने एक आरोपी से 4.25 लाख का 21 किलो गांजा किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो