scriptखेड़ा गोकुल नगर और नाला मोहल्ला कहलाएगा भगत सिंह नगर | PIC approves several works | Patrika News
इटारसी

खेड़ा गोकुल नगर और नाला मोहल्ला कहलाएगा भगत सिंह नगर

पीआईसी ने दी कई कार्यों को मंजूरी, क्षेत्रों के नामकरण भी हुए-एकमात्र तालाब का नाम इटारसी सरोवर होगा-ऑडिटोरियम पं.भवानी प्रसाद मिश्र के नाम पर- महर्षि वाल्मिीकी के नाम से होगी फल-सब्जी मंडी

इटारसीSep 14, 2018 / 08:42 pm

krishna rajput

PIC approves several works, nagar palika itarsi, itarsi srowar, nala mhoalla, itarsi

PIC approves several works, nagar palika itarsi, itarsi srowar, nala mhoalla, itarsi

इटारसी। एकमात्र तालाब अब इटारसी सरोवर के नाम से जाना जाएगा। फल और सब्जी मंडी का नामकरण महर्षि वाल्मिीकि के नाम पर और ऑडिटोरियम पं. भवानी प्रसाद मिश्र के नाम से जाना जाएगा। खेड़ा का नाम गोकुल नगर होगा तो नाला मोहल्ला को सरदार भगत सिंह नगर का नाम दिया जा रहा है।
ये निर्णय आज शाम नगर पालिका में हुई अध्यक्षीय परिषद की बैठक में हुए हैं। बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, सभापति राकेश जाधव, सरोज उईके, महेन्द्र चौधरी, रेखा मालवीय सहित नपा के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने सभी सभापतियों से उनके विभाग की आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा।
गौरतलब है कि शहर के कुछ मोहल्ले के नाम बोलने में भी अच्छे नहीं लगते हैं इसमें नाला मोहल्ला, गरीबी लाइन, न्यू गरीबी लाइन, काबड़ मोहल्ला, खेड़ा यह ऐसे में नाम है जो यहां रहने वाले लोग बताने से भी सकुचाते हैं।
– ये निर्णय भी लिए गए
अध्यक्षीय परिषद में निर्णय लिए गए कि कुछ कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अल्प अवधि की निविदाएं आमंत्रित की जाएं, इसके अलावा टेंडर दरों को स्वीकृति दी गई। बैठक में सीएमओ बुंदेला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 लागू हो गया है, इसमें स्टार रेटिंग भी एक हिस्सा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस विशिष्ट प्रबंधन के अनुसार नया ट्रेंचिंग ग्राउंड जल्द से जल्द तैयार किया जाए। ट्रेंचिंग ग्राउंड जिलवानी में है जो नपा को मिल चुकी है। इसके लिए कचरा यहां से ले जाने और वहां प्रसंस्करण के लिए दो अलग-अलग निविदाएं बुलाई जाएंगी। दो मैजिक वाहन खरीदी को मंजूरी दी गई, इसमें ई रिक्शा जो छोटी गलियों में चलाए जाए, इसकी खरीदी पर जोर दिया। इसी तरह से चार नई फॉगिंग मशीन, एक मड पंप क्रय करने को मंजूरी दी गई है।

Home / Itarsi / खेड़ा गोकुल नगर और नाला मोहल्ला कहलाएगा भगत सिंह नगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो