scriptरेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा से पहले जरूर करें पूछताछ | Railways changed the routes of many trains | Patrika News

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा से पहले जरूर करें पूछताछ

locationइटारसीPublished: Jun 24, 2022 04:31:29 pm

Submitted by:

Manish Gite

Railway- नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से अगले माह परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

train1.png

इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई से कानपुर सिंगल लाइन रेल खण्ड का दोहरीकरण कार्य हो रहा है। इसके चलते पामा- रसूलपुर, गोमामऊ- भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक स्टेशन से- 9 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एवं 11 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस तथा 01, 03, 07, 08, 10 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा- कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 एवं 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस, 7 एवं 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 05303 गोरखपुर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल, परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल इटावा- भिण्ड- ग्वालियर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः

यूपी और बिहार की कई ट्रेनें निरस्त, अन्य राज्यों में फंसे हैं हजारों यात्री

 

28 जुलाई तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

01663/01664 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 01663 रानी कमलापति-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल 28 जुलाई तक तथा 01664 कामाख्या-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 30 जुलाई तक निर्धारित दिन, समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया।

 

बिहार से आने वाली ट्रेनें निरस्त

इधर, बिहार से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित चल रही हैं। पाटलिपुत्र, दानापुर से आकर इटारसी के रास्ते मुंबई की ओर जाने वाली कुछ ट्रेन निरस्त रहीं। सूचना के अभाव में कुछ यात्री ट्रेन के समय पर स्टेशन पहुंच गए। इधर, जबलपुर और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चौकसी बनाए रखी है। ट्रेन और स्टेशन में उपद्रव की घटनाओं को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल अलर्ट पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो