scriptरोटरी क्लब करेगा कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिलेंगे कृत्रिम अंग | Rotary Club will organize Calipers measurement camp, needy will get ar | Patrika News
इटारसी

रोटरी क्लब करेगा कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

रोटरी क्लब करेगा कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

इटारसीDec 12, 2023 / 12:07 pm

Manoj Kundoo

Rotary Club will organize Calipers measurement camp, needy will get artificial limbs

Rotary Club will organize Calipers measurement camp, needy will get artificial limbs


इटारसी.

रोटरी क्लब इटारसी और नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 17 दिसंबर को कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन किया जाएगा। न्यास कॉलोनी जगदम्बा मैरिज गार्डन परिसर में शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
इस संबंध में सोमवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से क्लब अध्यक्ष नारायण चौरसिया, सचिव संदेश अग्रवाल सहित अन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा इटारसी शहर में यह शिविर दूसरी बार लगाया जा रहा है। जनसेवा के उद्देश्य से लगाए जा रहे इस शिविर में अब तक 39 पंजीयन हो चुके हैं। अन्य जिलों व शहरों से आने वालों के लिए ठहरने और भोजन तक का इंतजाम किया गया है। जिससे लोगों को शिविर में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच के बाद कैलिपर्स का माप लिया जाएगा। इसके एक डेढ़ महीने बाद दोबारा शिविर लगाकर कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे।

Hindi News/ Itarsi / रोटरी क्लब करेगा कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

ट्रेंडिंग वीडियो