script1 जुलाई से जबलपुर होने जा रहा ये बड़ा काम, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और किट लेकर घर आएंंगे स्वास्थ्य कर्मी | 1 july 2020 new work in jabalpur, coronavirus survey at home | Patrika News
जबलपुर

1 जुलाई से जबलपुर होने जा रहा ये बड़ा काम, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और किट लेकर घर आएंंगे स्वास्थ्य कर्मी

1 जुलाई से जबलपुर होने जा रहा ये बड़ा काम, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और किट लेकर घर आएंंगे स्वास्थ्य कर्मी
 

जबलपुरJun 25, 2020 / 03:07 pm

Lalit kostha

Municipal Corporation jabalpur

Municipal Corporation jabalpur

जबलपुर/ कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे। प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक जुलाई से 15 जुलाई तक शहर में भी कोरोना सर्वे की तैयारी की जा रही है। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों में अन्य बीमारियों के संक्रमण की भी जांच करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, मलेरिया टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे। स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर में व्यक्तियों की संख्या, बीमारी की हिस्ट्री सहित आवश्यक ब्योरा दर्ज कर प्राथमिक जांच करेंगे।

बारिश के सीजन को देखते हुए जिले में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के प्रयास भी कोरोना सर्वे के साथ करने की योजना है। सर्वे में बुखार के मरीजों की मौके पर ही मलेरिया की जांच होगी। सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की प्रारंभिक जांच की जाएगी। जरूरत पडऩे पर उसे नजदीकी फीवर क्लीनिक या अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा।

 

covid-19 live updates : 19 people found of corona positive morena

कोरोना जांच की क्षमता दोगुनी होगी
शहर में एनआईआरटीएच-आईसीएमआर और नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में अभी तक कोरोना जांच की जा रही है। नई किट से विक्टोरिया हॉस्पिटल में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है। तीनों लैब को मिलाकर शहर में कोरोना जांच की क्षमता सात से आठ सौ हो गई है। डोर-टू-डोर सर्वे शुरू होने तक तीनों लैब को मिलाकर कोरोना के नमूने की जांच क्षमता को दोगुना करने का प्रस्ताव है।


एक से 15 जुलाई तक घर-घर कोरोना सर्वे किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सर्वे के दौरान मलेरिया, डेंगू के संक्रमण की स्थिति का भी पता लगाया
जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को टेस्ट किट देने की योजना है।
– डॉ. रत्नेश कुररिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Home / Jabalpur / 1 जुलाई से जबलपुर होने जा रहा ये बड़ा काम, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और किट लेकर घर आएंंगे स्वास्थ्य कर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो