जबलपुर

आज का पंचांग – कूटनीति से करें ये काम जरूर होंगे सफल, शुभ साबित होगा यह अंक

शुभ साबित होगा यह अंक

जबलपुरSep 23, 2018 / 08:30 am

deepak deewan

auspicious time

जबलपुर। आज के दिन कूटनीति से किए गए काम जरूर सफल होंगे। पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार आज अग्रि विषयक कार्य असद कार्य, कर्जनिपटारा, बंधन, मित्रमिलन, भ्रमणमनोरंजन, पत्रलेखन जैसे कार्य भी संपन्न किये जा सकते है। आज के दिन 10 का अंक शुभ रहेगा।

आज का पंचांग –
शुभ विक्रम संवत् : 2075
संवत्सर का नाम : विरोधकृत्
शाके संवत् : 1940
हिजरी संवत् : 1440
मु.मास: मुहर्रम-12
अयन : दक्षिणायण
ऋतु : वर्षा
मास : भाद्रपद
पक्ष : शुक्ल
तिथि -रिक्ता तिथि चतुर्दशी दिवस रात्रि पर्यंत रहेगी। चतुर्दशी तिथि मे अग्रि विषयक कार्य असद कार्य, कूटनीति, कर्जनिपटारा, बंधन, मित्रमिलन, भ्रमणमनोरंजन, पत्रलेखन जैसे कार्य संपन्न किये जा सकते है। वही पूर्णा तिथि मे सभी प्रकार के मागलिक कार्य आरंभ किये जा सकते है,समय शुध्दि का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा।
योग- ृरात्रि 5.45 तक शूल उपरंात गंड़ योग रहेगा दोनो ही योग सामान्य है शुभ कार्य हेतु वर्जित है।
विशिष्ट योग- आज अनंत चतुर्दशी का का शुभ दिवस रहेगा। आज के दिन किया गया दान पुन्य अक्षय फल प्रदाता है।
करण- सूर्यादय काल से गर उपरंात वणिज तदनंतर वव करण का प्रवेश होगा।
नक्षत्र-रात्रि 10.18 तक चर संज्ञक अधोमुख नक्षत्र शतभिषा उपरंात पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। शतभिषा नक्षत्र मे प्रतिष्ठा, वास्तु, ग्रहशंाति, गृहारंभ, यात्रा,उपनयन, वाहन क्रयविक्रय, जैसे कार्य संपन्न किये जा सकते हैे। वही पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र मे शिक्षा, कारीगरी, मशीनरी,विद्यारंभ जैसे कार्य अत्यंत शुभ माने जाते है।
शुभ मुहूर्त – आज अग्रिविषयक कार्य, असद कार्य, मित्रमिलन, कर्जनिपटारा, भ्रमण मनोरंजन जैसे कार्यो हेतु दिन शुभ तथा सुखद रहेगा ।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज सूर्यादय प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ,अमृत दोपहर 1.30 से 3.00 वजे तक शुभ रात्रि 6.00 से 9.00 वजे तक शुभ,अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथा श्रेष्ठ है।
व्रतोत्सव-आज आज अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, अनंत धारण, अनंत पूजन का व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा।
चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक कुंम्भ राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै । सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास पश्चिम दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: शाम 4.30.00 वजे से 6.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे
आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर गो,सा,सी,सू अक्षर से आरंभ कर सकते है। शतभिषा नक्षत्र एवं ताम्रपाद चरण मे जन्मे जातक सामान्यत: स्वस्थ, सुंदर, मिलनसार,नैसर्गिक कार्यो मे रूचि रखने वाले, दयालु, परोपकारी, एवं कार्य कुशल होते है।इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि कुंम्भ तथा राशि स्वामी शनि है। आयु केे छब्बीसवे से बत्तीसवे वर्ष के बीच भाग्योदय होने की प्रबल संभावना रहेगीा ।

Home / Jabalpur / आज का पंचांग – कूटनीति से करें ये काम जरूर होंगे सफल, शुभ साबित होगा यह अंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.