script70 दिनों में 21 की हत्या, 30 पर जानलेवा वार | 21 killed in 70 days, fatal attack on 30 in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

70 दिनों में 21 की हत्या, 30 पर जानलेवा वार

जबलपुर जिले में अपराध अनकंट्रोल हो गया है। अपराधी दिलेरी से जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दोहरे हत्याओं की लगी झड़ी

जबलपुरJul 02, 2020 / 11:26 pm

santosh singh

jabalpur crime file

jabalpur crime file

जबलपुर। जिले में अपराध अनकंट्रोल हो गया है। अपराधी दिलेरी से जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में पिता-पुत्री सहित तीन हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। गोहलपुर में जहां एक बदमाश ने शादी-शुदा महिला पर पत्नी बनने का दबाव डालते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। वहीं आगासौद में दोहरे हत्याकांड की जघन्य वारदात सूनकर लोगों की रूह कांप गई।
दोहरे हत्या की ये वारदातें-
30 जून-माढ़ोताल के आगासौद गांव में पिता-पुत्री की गला रेत कर बेरहमी से हत्या
10 जून-ग्वारीघाट में दो सगे भाईयों की पत्थर व लाठी-डंडा से पीट कर हत्या
09 मई-तिलवारा के घंसौर में शराब की रंजिश में दो की हत्या
न्यूज फैक्ट-
21 अप्रैल से 30 जून तक
हत्या-21
हत्या का प्रयास-30
बलात्कार-23
छेड़छाड़-36
चोरी-44
लूट-07
—–
अपराध नहीं रोक पाए तो धाराओं में खेल-
जिले में अपराध रोकने के लिए ही 21 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के रूप में तेज तर्रार आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा को कमान दी गई थी। बावजूद 70 दिनों का कार्यकाल निराश करने वाले हैं। आलम ये है कि हत्या के 21 वारदातों ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। हत्या के प्रयास की बात करें तो इसका आंकड़ा 30 के लगभग है। अमूमन हर दूसरे दिन एक वारदात सामने आ रही है। कई हत्या के प्रयास जैसे प्रकरण में पुलिस ने 324 की धारा लगा कर मामले में लीपापोती कर डाली। हत्या व हत्या के प्रयास के अधिकतर वारदातों के आरोपियों को पुलिस भले ही गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथप सकती है, लेकिन चाकूबाजी की बढ़ती वारदातें चिंतित करने वाली है।
महिला अपराध रोकने में भी फिसड्डी-
महिला अपराध रोकने में भी जिले की पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। 70 दिनों में जहां 23 बलात्कार के प्रकरण दर्ज हुए। वहीं 36 छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए। ये अपराध तब है, जब स्कूल-कॉलेज बंद हैं। कोरोना संक्रमण के चलते आधी आबादी का बाहर निकलना काफी कम है।
चोरी व लूट भी-
जिले में लॉकडाउन हो या फिर अनॅलाक का दौर हो। पिछले 70 दिनों में 44 चोरी की वारदातें दर्ज हुईं। वहीं सात लूट की वारदात हुई। हालांकि लूट के सभी प्रकरणों का पुलिस खुलासा कर चुकी है। लेकिन चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
एक ही दिन में दो हत्याएं-
11 जून-भेड़ाघाट में रेत विवाद में युवक की तो कुंडम में मिनी ट्रक चालक की चाकू से गला काटकर हत्या
15 जून-रांझी में पैसे विवाद में युवक की तो भेड़ाघाट में महिला की जेठ ने की हत्या
25 मई-खितौला में किसान की गला दबाकर हत्या तो भेड़ाघाट में बेटे की हत्या
02 मई-संजीवनी नगर में युवक की तो भेड़ाघाट में रिश्तेदार की हत्या
ये दहलाने वाली वारदात-
03 जून-कुंडम में दामाद ने ससुर की धारदार हथियार से हत्या
05 जून-चरगवां में झाड़ काटने के विवाद में पीट कर मार डाला
07 जून-भेड़ाघाट के तेवर में चरित्र संदेह में पत्नी को जिंदा जलाया
09 जून-सिविल लाइंस थाना गेट पर तीन हजार के इनामी बदमाश शुभम की गोली लगने से मौत
22 जून-सिहोरा में महिला की बका से वार कर काट डाला
29 जून-गोहलपुर में प्रेमी ने महिला को जिंदा जलाकर मार डाला 20 मई-ग्वारीघाट में चचेरे भाई ने धक्का देकर मार डाला
14 मई-खितौला में पुजारी की हत्या का शव को जंगल में दफनाया

Home / Jabalpur / 70 दिनों में 21 की हत्या, 30 पर जानलेवा वार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो