scriptनौ वाहनों पर बकाया निकला 27 लाख रुपए टैक्स | 27 lakh rupees tax owed on nine vehicles | Patrika News
जबलपुर

नौ वाहनों पर बकाया निकला 27 लाख रुपए टैक्स

आरटीओ ने अपेक्स आईकॉन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के वाहनों पर कार्रवाई

जबलपुरJan 11, 2020 / 08:48 pm

virendra rajak

rto19.jpg
जबलपुर, अपेक्स आईकॉन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नौ वाहनों पर 27 लाख 85 हजार 638 रुपए का टैक्स बकाया था। यह खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब आरटीओ की टीम ने गोराबाजार स्थित सैन्य क्षेत्र के पास कंपनी के दो वाहनों को रोका। दोनों वाहनों पर पौने तीन-तीन लाख रुपए का टैक्स बकाया था। जिसके बाद कंपनी में संचालित अन्य वाहनों की पतासाजी की गई, तो यह रकम बढकऱ 27 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई। आरटीओ ने दो वाहन जब्त कर लिए हैं, वहीं जल्द से जल्द टैक्स जमा कराने के निर्देश भी कंपनी को दिए हैं।
वाहन क्रमांक-बकाया कर रुपयों में
एमपी 20 डीए 0471-177400
एमपी 20 डीए 0407-266380
एमपी 20 डीए 0472-278840
एमपी 20 डीए 0473-268231
एमपी 20 डीए 0474-278840
एमपी 20 डीए 0475-270707
एमपी 20 एचबी 3249-415080
एमपी 20 एचबी 3252-415080
एमपी 20 एचबी 3278-415080
मार्च 2017 के बाद नहीं जमा कराया टैक्स
जानकारी के अनुसार कंपनी के पास कंस्ट्रक्शन वर्क में उपयोग होने वाले हैं। आरटीओ ने जब कंपनी के नौ के नौ वाहनों के दस्तावेत खंगाले, तो पता चला कि वाहनों को टैक्स आखिरी बार वर्ष 2017 में जमा कराया गया था। जानकारी के अनुसार अप्रेल 2016 में वाहनों को टैक्स जमा कराया गया। जो मार्च 2017 तक के लिए था। इसके बाद कंपनी द्वारा वाहनों को टैक्स आरटीओ में जमा नहीं कराया गया। कार्रवाई के दौरान आरटीओ की टीम ने वाहन क्रमांक एमपी 20 डीए 0472 और एमपी 20 डीए 0474 को जब्त कर लिया।
दो का जमा, तीन किए जब्त
कार्रवाई के दौरान ट्रक एमपी 20 एचबी 3362 पर 32 हजार 362 रुपए व ट्रक एमपी 20 जीए 5416 पर 25 हजार 668 रुपए का टैक्स बकाया निकला। दोनों ट्रक संचालकों ने मौके पर टैक्स जमा कर दिया। वहीं एमपी 20 एचबी 1683 पर 44 हजार 12 रुपए, एमपी 20 जीए 5319 पर 44 हजार 603 रुपए और एमपी 20 जीए 3343 पर एक लाख 37 हजार 906 रुपए का टैक्स बकाया था। तीनों द्वारा टैक्स नहीं जमा करने पर उन्हें जब्त कर लिया गया।
वर्जन
अपेक्स आईकॉन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नौ वाहनों पर 27 लाख 85 हजार 638 रुपए का टैक्स बकाया है। कंपनी के दो वाहनों को जब्त किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
संतोष पॉल, आरटीओ

Home / Jabalpur / नौ वाहनों पर बकाया निकला 27 लाख रुपए टैक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो