scriptकसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ | 331 soldier take oath for serve to country | Patrika News
जबलपुर

कसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

कहा-देश की सेवा में देंगे सर्वोच्च योगदान, जम्मू एवं कश्मीर राइफ ल रेजीमेंटल सेंटर में समारोह
 

जबलपुरJan 19, 2020 / 08:29 pm

shivmangal singh

कसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

कसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

जबलपुर. जम्मू एवं कश्मीर राइफ ल्स रेजीमेंटल सेंटर में कोर्स नम्बर 131 के रंगरूटों ने शनिवार को अपनी फ ौजी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश सेवा की कसम खाई। रंगरूट पीयूष ने परेड कमांडर के तौर पर परेड का नेतृत्व किया। यह परेड ड्रिल और अनुशासन का एक ऐसा अनूठा प्रदर्शन था, जहां 331 नए प्रशिक्षुओं ने सैन्य धुनों पर शानदार मार्च किया और भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर राइफ ल्स रेजीमेंट में सम्मिलित हुए। ब्रिगेडियर एएस चंदेल, विभागाध्यक्ष उच्च आयुध प्रबंधन कार्यवाहक उप समादेशक मुख्य अनुदेशक कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण अधिकारी ने नौजवान सैनिकों को ट्रेनिंग पूरी करने पर बधाई देते हुए कहा कि आप देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च योगदान दें। उन्होंने नौजवान सैनिकों से कहा कि वे विषम परिस्थितियों एवं चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करें।

कसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ
साथ ही उन्होंने उन माता-पिता की सराहना की, जिन्होंने अपने पुत्र को भारतीय सेना में भर्ती कराने का साहस दिखाया। ट्रेनिंग के दौरान उत्तम प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया, जिनमें जनरल जोरावर सिंह मेडल एवं कमांडेंट रोलिंग ट्रॉफ ी बेस्ट इन बैच मेडल रंगरूट भेपेंदर कुमार को प्रदान की गई। लेफ्टिनेंट जनरल केएस कटोच, मिलिट्री क्रास, पद्मभूषण सेकंड बेस्ट इन बैच मेडल रंगरूट सैफ आली को प्रदान किया गया।ब्रिगेडियर शेर जंग थापा महावीर चक्र विजेता, बेस्ट इन ड्रिल मेडल रंगरूट पीयूष को प्रदान किया गया। ब्रिगेडियर राजेंदर सिंह महावीर चक्र विजेता, बेस्ट इन बीपीईटी मेडल रंगरूट अनमोल कांत शर्मा को दिया गया। कैप्टन विक्रम बत्रा, परमवीर चक्र विजेता, बेस्ट इन फ ायर मेडल रंगरूट सौरव चौधरी को दिया गया।

Home / Jabalpur / कसम परेड में 331 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो