script11 स्कूलों में शिक्षक नहीं, 38 में एक के भरोसे पढ़ाई | 38 school in depend on one teacher, 11 schools not one teacher | Patrika News
जबलपुर

11 स्कूलों में शिक्षक नहीं, 38 में एक के भरोसे पढ़ाई

सिहोरा विकासखंड की शालाओं में शिक्षकों की कमी

जबलपुरJun 21, 2019 / 01:31 am

sudarshan ahirwa

38 school in depend on one teacher, 11 schools not one teacher

38 school in depend on one teacher, 11 schools not one teacher

जबलपुर. सिहोरा. मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक शिक्षा गुणवत्ता सुधार के दांवे जरूर कर रहा है, लेकिन सिहोरा विकासखंड के एक हायर सेकेंडरी, चार हाईस्कूल, तीन प्राथमिक और तीन पूर्व माध्यमिक शालाओं में एक भी शिक्षक नहीं हैं। 25 जून से शुरू होने वाले नए शिक्षा सत्र में इन स्कूलों में पढ़ाई कैसे शुरू होगी, यह सबसे बड़ा प्रश्न है? विकासखंड की 21 प्राथमिक और 17 पूर्व माध्यमिक शालाएं एक शिक्षक के भरोसे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विकाखंड में पूर्व माध्यमिक शाला 79 हैं, लेकिन इनमें शिक्षकों की संख्या 70 है, वहीं 147 प्राथमिक शालाओं में 175 शिक्षक हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय से हासिल जानकारी के मुताबिक शिक्षा सत्र 2018 में सिंघुली, मकुरा, बेला और चिखली स्थित पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाईस्कूल में उन्नयन जरूर कर दिया गया, लेकिन साल भर स्कूल शिक्षा विभाग संबंधित हाईस्कूल में प्राचार्य, शिक्षक तथा शैक्षणेत्तर स्टाफ की पदस्थापना नहीं कर सका। संबंधित शालाओं में कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाले ग्रामीण छात्रों ने नवमीं की पढ़ाई जैसे-तैसे कर पूरी कर ली, लेकिन दसवीं बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई बिना शिक्षक कैसे पूरी होगी? चारों हाईस्कूलों में छात्रो की दर्ज संख्या तीन दर्जन से अधिक है। ग्राम बिजैंया, अगरिया, विनोबानगर (सैलवारा) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में एक भी शिक्षक स्टाफ नहीं रहने से शाला में ताले तक नहीं खुलते। यही स्थिति ग्राम बेली, कचनारी, बेली प्राथमिक शालाओं की है।

इन प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में एक शिक्षक
विकाखखंड की चिखली, घुघरीकला, गाड़ा, खबरा, लमतरा, कचनारी, देवरी, पड़रिया कला, ह्दयनगर, पोंड़ी कला, मड़ई, पिपरसरा, मढ़ा, केवलारी, फनवानी, ढकरवाह, धमकी पूर्व माध्यमिक शाला, बरने, सिंदुरसी, टिकरिया (नवीन), बरगवां, सरौली, सिंघनपुरी, खिरहनी खुर्द, देवरी कन्हाई, नयागांव, गाड़ा भटुली, बुधारी, देवरी, रानीताल, घोराकोनी, परसवारा, पड़रिया कला, सिलोड़ी, मनसकरा, हरदी एवं निंदौरा प्राथमिक शालाओं में एक शिक्षक पदस्थ है।

विकासखंड में स्कूलों की स्थिति
स्कूल-संख्या-कुल-शिक्षक विहीन-एक शिक्षक
प्राथमिक-147-175-02-21
माध्यमिक-79-70- 02-17
हाई/हायर-11/11-61-04/01-00

नवीन शिक्षा सत्र में शिक्षकविहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था परिसर स्थित अन्य शाला से शिक्षकों से की जाएगी। संबंधित शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
अशोक कुमार उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सिहोरा

Home / Jabalpur / 11 स्कूलों में शिक्षक नहीं, 38 में एक के भरोसे पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो