scriptगाय के जबड़े से निकाला पौने दो किलो का बोन टयूमर | A two-kilogram bone tumor removed from the jaw of a cow | Patrika News
जबलपुर

गाय के जबड़े से निकाला पौने दो किलो का बोन टयूमर

वीयू के शल्य चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन, खाने पीने में हो रही थी परेशानी, वीसी ने दी चिकित्सकों को बधाई
 

जबलपुरJul 11, 2021 / 10:03 pm

Mayank Kumar Sahu

11_jul_cow_1.jpg
जबलपुर।
एक देशी नस्ल की गाय को पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शल्य चिकित्सकों ने सफल आपॅरेशन कर जान बचाई। गाय ओडोटोमा नाम बीमारी से पीडि़त थी जिसके चलते वह ठीक से खा नहीं पा रही थी। शल्य चिकित्सों ने जबड़े का सफल ऑपरेशन कर जबड़े से करीब पौने दो किलो का बोन टयूमर निकाला गया। बताया जाता है गाय जबड़े के निचले हिस्से में बोन टयूमर हो गया था। जिसके चलते चलते गाय खाना पीना बहुत मुश्किल से कर रही थी। यह ट्यूमर बढ़ गया तो उसने खाना छोड़ दिया। इस समस्या को लेकर गोपालक किसान दिलीप जोशी गाय को लेकर वेटरनरी कॉलेज पहुंचा यहां पर पशु चिकित्सकों ने गाय का स्वास्थ्य परीक्षण और जांच के बाद सर्जरी करने का निर्णय लिया। करीब 2 घंटे चली इस सर्जरी में गाय के जबड़े से बोन टयूमर 1 किलो 750 ग्राम था को निकाल दिया गया। सर्जरी के बाद गाय स्वस्थ है। कुलपति डॉ.एसपी तिवारी ने बताया की जबड़े में इतना बड़ा ट्यूमर बेहद रेयर केस में देखने को मिलता है। महू वेटनरी कॉलेज के चिकित्सकों के माध्यम से गाय की सफल सर्जरी कराई गई गाय अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और पहले की तरह खाना पीना शुरू कर दिया है। सफल सर्जरी में डॉ. बीपी शुक्ला, डॉ.एएस परिहार, डॉ. रेशमा जैन शामिल रहे।

Home / Jabalpur / गाय के जबड़े से निकाला पौने दो किलो का बोन टयूमर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो