scriptवार मेमोरियल की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के मसले पर महाधिवक्ता ने रखा पक्ष | AG appears on the issue of shopping complex on war memorial land | Patrika News
जबलपुर

वार मेमोरियल की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के मसले पर महाधिवक्ता ने रखा पक्ष

हाईकोर्ट ने २६ फरवरी तक सुनवाई स्थगित की
 
 
 
 
नरसिंहपुर के जनपद मैदान स्थित सौ साल पुराने वार मेमोरियल की जमीन पर जिला पंचायत नरसिंहपुर की ओर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के मसले पर बुधवार को मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच के समक्ष राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने पक्ष पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई २६ फरवरी तक स्थगित कर दी।

जबलपुरFeb 20, 2020 / 11:56 am

Rahul Mishra

Jabalpur High Court

Jabalpur High Court

जबलपुर.

नरसिंहपुर के जनपद मैदान स्थित सौ साल पुराने वार मेमोरियल की जमीन पर जिला पंचायत नरसिंहपुर की ओर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के मसले पर बुधवार को मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच के समक्ष राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने पक्ष पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई २६ फरवरी तक स्थगित कर दी।

 

 

यह है मामला

नरसिंहपुर निवासी कृषक कालूराम पटेल खोजी बाबा व व्यवसायी जगदीश मणिभाई मानसाता की ओर से यह जनहित याचिका दायर कर कहा गया कि नरसिंहपुर के जनपद मैदान से लगा हुआ सौ साल पुराना वार मेमोरियल है। इसके लिए अंग्रेजों ने लगभग दो लाख वर्ग फिट जमीन १९१९ में जीरो प्रीमियम पर आवंटित की थी। वार मेमोरियल के अलावा इस जमीन पर पुरातत्व संग्रहालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। २०१५ में इसे राज्य सरकार की ओर से संरक्षित स्मारक घोषित किया गया। इसके बावजूद बीते दिनों जिला पंचायत नरसिंहपुर ने इस जमीन पर व्यवसायिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण आरंभ कर दिया। अधिवक्ता एनके सालुंके ने तर्क दिया कि विशेष प्रयोजन से आवंटित जमीन का प्रयोजन राज्य सरकार के अलावा अन्य कोई नहीं बदल सकता। राज्य सरकार ने जिला पंचायत का इस संबंध में दिया गया आवेदन अस्वीकार कर दिया। इसके बावजूद इस वर्ष की शुरूआत में उक्त कॉम्प्लेक्स की नींव खोदने का काम आरंभ कर दिया गया। इस अनियमितता के खिलाफ आला अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Home / Jabalpur / वार मेमोरियल की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के मसले पर महाधिवक्ता ने रखा पक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो