जबलपुरPublished: Jul 31, 2018 02:53:31 pm
Lalit kostha
मो. रफी पुण्यतिथि- संस्कारधानी है इनकी दीवानी सुरों से सजेगी शाम
जबलपुर। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे... यह गीत सच में महान गायक मो. रफी के लिए सटीक बैठता है। उनके जाने के बाद भी जमाना उन्हें याद करता है। यह संस्कारधानी भी उनकी गायकी की दीवानी है। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि पर संस्कारधानी में जगह-जगह विविध आयोजन होने जा रहे हैं। उनकी गाए गीत आज भी संस्कारधानी के संगीत प्रेमियों की जुबां पर हैं। सोमवार को जहां कई जगह मो. रफी की याद में गीतों का आयोजन हुआ, वहीं मंगलवार को शहर में कई संगीतमय आयोजन होने जा रहे हैं। स्वरांजलि देकर उन्हें याद किया जाएगा।