scriptगजब की स्मार्ट सडक़ें: बारिश के पानी को सोखकर बढ़ाएंगी जमीन का जलस्तर | Amazing smart roads: increase groundwater level from rain water | Patrika News
जबलपुर

गजब की स्मार्ट सडक़ें: बारिश के पानी को सोखकर बढ़ाएंगी जमीन का जलस्तर

मप्र के इस शहर में हो रही अच्छी पहल, बढ़ेगा गिरता जलस्तर
 

जबलपुरMay 20, 2022 / 10:13 am

Lalit kostha

road.jpg

The logic of getting the cement road repaired with asphalt is not pleasing to the public

जबलपुर। शहर में स्मार्ट सडक़ों के किनारे जल संवर्धन इकाई विकसित करने तीन साल पहले गहन मंथन हुआ, लेकिन कई सडक़ों के निर्माण में इसकी अनदेखी हुई। अब नगर में नई निर्माणाधीन सडक़ों के किनारे स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण छिद्रित तल के तहत किया जा रहा है। जिससे वर्षा जल भूगर्भ में पहुंचाया जा सके।

नई सडक़ों के निर्माण में हुई अच्छी पहल
स्मार्ट सडक़ों के किनारे स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज तल छिद्रित होने से भूगर्भ में पहुंचेगा वर्षा जल

तकनीकी जानकार इसे अच्छी पहल बता रहे हैं। उनका कहना है कि ड्रेनेज में भूतल छिद्रित होने से वर्षा जल भूगर्भ में तो पहुंचेगा ही, क्षेत्र में जलभराव से भी निजात मिलेगी। ब्लूम चौक से मदनमहल थाना, होम साइंस कॉलेज मार्ग से मानस भवन होते हुए गोल बाजार, मानस भवन के चारों ओर, नौदराब्रिज से घंटाघर, तैय्यब अली चौक इलाकों में छिद्रित तल युक्त स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से गोल बाजार इलाके में हर साल जलभराव की स्थिति बनती है। पूरा इलाका बरसात के दिनों में तालाब में तब्दील नजर आता है। जलभराव के कारण क्षेत्रीयजनों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन सडक़ों के किनारे छिद्रित स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज
– 4 किमी.राइट टाउन में फेस 1 के तहत
– 3 किमी.गोलबाजार में फेस 2 के तहत
– 4 किमी. के लगभग नौदराब्रिज-घंटाघर क्षेत्र में फेस 3 के तहत

नगर में स्मार्ट सडक़ों का निर्माण
– 9 किमी. लम्बी सडक़ निर्माणाधीन घमापुर-रांझी के बीच
– 5 किमी. लम्बी सडक़ निर्माणाधीन राइट टाउन में
– 14 किमी. के लगभग लम्बी सडक़ निर्माणाधीन महाराजपुर, गोहलपुर,बरगी हिल्स व अन्य स्थान पर
– 8 किमी. के लगभग स्मार्ट सडक़ों का निर्माण हो चुका है पूरा।


जलभराव से मिलेगी निजात
फेस 1, फेस 2 व फेस 3 के तहत निर्माणाधीन स्मार्ट सडक़ों के किनारे छिद्रित तल युक्त स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस तकनीक से निर्मित ड्रेनेज से होकर वर्षा जल भूगर्भ में पहुंचेगा।
– निधि राजपूत, सीईओ स्मार्ट सिटी

Home / Jabalpur / गजब की स्मार्ट सडक़ें: बारिश के पानी को सोखकर बढ़ाएंगी जमीन का जलस्तर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो