scriptये हैं खतरनाक विदेशी हथियारों के सौदागर, मिलीं इटली की बंदूकें | arms dealers of india jabalpur | Patrika News
जबलपुर

ये हैं खतरनाक विदेशी हथियारों के सौदागर, मिलीं इटली की बंदूकें

अवैध हथियारों की तस्करी मे लिप्त 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 7 फायर आम्र्स, 1 चाकू एवं कारतूस जप्त
 

जबलपुरJan 23, 2018 / 09:55 am

Lalit kostha

arms dealers of india jabalpur

arms dealers of india jabalpur

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर, शशिकांत शुक्ला द्वारा अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) राजेश तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रांझी अखिल वर्मा द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
सोमवार को थाना घमापुर पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि लाल रंग की मारूति ए स्टार क्रमांक एम.पी 20 सी.सी 2532 में दो व्यक्ति शेखर सोनकर, एवं मोहन ताम्रकार देषी कट्टा और पिस्टल कमर मे खोंसे हुए कहीं जा रहे हैं। अपने हाथों में लिये बैग में रखकर बेचने के लिये टैस्टिंग रोड होते हुए शोभापुर की ओर जाने वाले है। यदि टैस्टिंग रोड पर नाकाबंदी की जाती है तो सफलता मिल सकती है। दोनों ही बदमाश करीब शाम 07.30 बजे टैस्टिंग रोड होकर निकलेंगे।
सूचना के बाद टैस्टिंग रोड पर नपुअ रांझी अखिल वर्मा के मार्ग निर्देशन मे दो टीमें लगायी गयी। एक टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी घमापुर अनिल गुप्ता एवं क्राईम ब्रांच की टीम का नेतृत्व निरीक्षक डोमन सिंह मरावी द्वारा किया गया। दोनो टीमों के द्वारा संयुक्त घेराबंदी करते हुए शाम करीब 07.15 बजे टैस्टिंग रोड पर आ रही लाल रंग की मारूति ए स्टार क्रमांक एम.पी 20 सी.सी 2532 को नाकाबंदी कर रोका गया। कार चलाने वाले से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शेखर सोनकर पिता अषोक सोनकर उम्र 34 साल निवासी सिंधी केम्प बाबा टोला थाना हनुमानताल जिला जबलपुर का होना बताया एवं बगल की शीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहन ताम्रकार पिता पवन ताम्रकार उम्र-22 साल निवासी बरउ मोहल्ला भोलेनाथ मंदिर के पास किराये के मकान में थाना घमापुर क्षेत्र का होना बताया।
दोनो की ली गयी तो शेखर सोनकर अपनी कमर में एक पिस्टल खोसे हुये तथा गोद में रखे बैंग में 2 पिस्टल और पाॅच जिन्दा कारतूस रखे मिला, एवं मोहन ताम्रकार पेन्ट की कमर मे एक 12 बोर का देसी कटटा खोंसे व हाथ में पकडे काले बैंग में दो देषी कटटा। जिसमें एक 315 बोर एवं 12 बोर का कटटा तथा एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस एवं एक बटनदार चाकू रखे। मिला दोनो आरोपियो को अभिरक्षा मे लेते हुये दोनो के विरूद्ध थाना घमापुर में धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियो के कब्जे से 4 देशी पिस्टल, , 3 देशी कट्टे एवं एक बटनदार चाकू एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त अवैध हथियार कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि पकडा गये आरोपी शेखर सोनकर एवं मोंहन ताम्रकार दोनो शातिर अपराधी प्रवृत्ति के है। थाना खमरिया में 13 दिसंबर17 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कुण्डम रोड तरफ से एक स्कार्पियो वाहन एमपी 20 सीए 4178 में राजा उर्फ अमित पिता बाबा सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी सिंधी कैप थाना हनुमानताल का 43 किलो गांजे के साथ पकडा गया था। शेखर सोनकर एवं मोहन ताम्रकार भागने मे सफल हो गये थे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

arms dealers of india jabalpur
IMAGE CREDIT: patrika

Home / Jabalpur / ये हैं खतरनाक विदेशी हथियारों के सौदागर, मिलीं इटली की बंदूकें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो