scriptजबलपुर में तैयार शारंग तोप इटारसी में गरजेगी | Army's firing range will be tested for Sharang | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में तैयार शारंग तोप इटारसी में गरजेगी

जीसीएफ और वीएफजे में चल रहा प्रोजेक्ट, सेना की फायरिंग रेंज में होगा परीक्षण

जबलपुरJul 17, 2019 / 01:11 am

prashant gadgil

sagang

sarang

जबलपुर। शहर में तैयार हो रही शारंग तोप की फायरिंग होशंगाबाद जिले में स्थित इटारसी में होगी। यहां पर सेना की फायरिंग रेंज में इसका परीक्षण किया जाएगा। इसकी शुरूआत वीकल फैक्ट्री के लिए कानपुर आयुध निर्माणी से आई छह बैरल से हो गई है। जैसे ही पहली गन तैयार होगी उसकी फायरिंग भी इटारसी में करवाने की योजना बनाई गई है। इससे पहले धनुष तोप की पहली फायरिंग भी इसी स्थान पर कराई गई थी। सेना के पास रूस की 130 एमएम गन को 155 एमएम 45 कैलीबर में अपग्रेड किया जा रहा है। नई गन को रक्षा मंत्रालय ने शारंग नाम दिया है। इसकी बैरल कानपुर आयुध निर्माणी में तैयार की जा रही है। वहीं असेम्बलिंग शहर में स्थित गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) और वीकल फैक्ट्री जबलपुर (वीएफजे) में हो रही है। वीकल फैक्ट्री के लिए कानपुर से छह बैरल भी आ चुकी हैं। जिनकी गुणवत्ता की टेस्टिंग सीपी इटारसी में की गई। बताया जाता है कि वह सफल भी रहीं।
जीसीएफ को तीन अतिरिक्त गन मिली
जीसीएफ और वीएफजे को 60:40 के अनुपात में इस गन को अपग्रेड करना है। अभी वीएफजे के पास एक गन थी। दूसरी तरफ जीसीएफ के पास कुछ समय पहले छह गन सेना ने उपलब्ध कराई थीं। लेकिन कुछ समय पहले तीन अतिरिक्त गन भी मिल गई हैं। एेसे में इनकी संख्या बढ़कर नौ हो गई है। अब बैरल सहित दूसरे कलपुर्जे मंगाए जा रहे हैं ताकि गन को जल्दी से तैयार कर उसकी टेस्टिंग का काम भी इटारसी में शुरू हो सके। इसकी टेस्टिंग के लिए लॉन्गप्रूफ रेंज खमरिया का प्रस्ताव भी गया था लेकिन इसकी रंेज इतनी नहीं है कि बड़ी गन की फायरिंग हो सके। इटारसी के अलावा बालासोर में भी इसकी टेस्टिंग कराई जा सकती है। फिलहाल पास होने के कारण प्राथमिकता इटारसी को दी गई है। जनसंपर्क अधिकारी जीसीएफ प्रशांत प्रसन्ना के अनुसार जीसीएफ को तीन अतिरिक्त 130 एमएम गन सेना से मिली है। अब यहां पर कुल नौ गन हो गई हैं। इन्हें शारंग गन के रूप में तैयार किया जाएगा। गन और बैरल के ट्रायल के लिए सीपी इटारसी का चयन किया गया है।

Home / Jabalpur / जबलपुर में तैयार शारंग तोप इटारसी में गरजेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो