scriptवैक्सीनेशन के लिए यहां बनेगी विशेष व्यवस्था | Arrangements will be made here for vaccination | Patrika News
जबलपुर

वैक्सीनेशन के लिए यहां बनेगी विशेष व्यवस्था

जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, बड़े स्कूलों में बेहतर व्यवस्था के साथ लगाए जाएंगे टीके

जबलपुरJul 10, 2021 / 07:05 pm

shyam bihari

vaccination_07.jpg

vaccination

 

जबलपुर। कोरोना टीकाकरण की नीति में फिर परिवर्तन हुआ है। अभी तक जहां टीके कम लगे थे, वहां टीकाकरण केंद्र बनाने पर जोर था। लेकिन, अब उन जगह पर नए टीकाकरण केंद्र बनेंगे, जहां आबादी सौ फीसदी कोरोनो वैक्सीनेशन के करीब है। प्रशासन की मंशा एक-एक सेक्टर में लोगों को टीके की दोनों डोज लगाकर वहां की आबादी में कम्प्लीट इम्युनाइजेशन करने की है। इसके कारण आने वाले दिनों में टीकाकरण केंद्रों की स्थिति में बदलाव होंगे। कोरोना टीका लगाने के लिए शहर में लोगों का उत्साह बना हुआ है। टीकाकरण केंद्रों में लगातार कतार लग रही है। कोरोना महाभियान के दूसरे सप्ताह में सीमित संख्या में टीके उपलब्ध होने से कई जगह मारामारी की स्थिति बनी। टीके नहीं लगने से नाराज लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद लेना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब बड़े स्कूलों में कोरोना टीका लगाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि, बड़े मैदान और बेहतर व्यवस्था के जरिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ टीका लगाया जा सकें।
निजी अस्पताल में लगेगा टीका
शहर में शीघ्र ही एक निजी अस्पताल में भी कोरोना टीका उपलब्ध होगा। लम्बे समय से चल रही कवायद के बाद एक निजी अस्पताल को टीके की आपूर्ति की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यहां एक-दो दिन में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक की खेप आने की बात कही जा रही है। इसकी एक डोज की कीमत लगभग डेढ़ हजार रुपए होने की सम्भावना है। इसी अस्पताल ने कोविशील्ड की एक हजार डोज खरीदने की भी मांग भेजी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शत्रुघन दाहिया के अनुसार निजी अस्पताल अब अपने स्तर पर वैक्सीन खरीद सकते हैं।

Home / Jabalpur / वैक्सीनेशन के लिए यहां बनेगी विशेष व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो