scriptएशियन गेम्स: जीतकर लौटी बेटी, हर चेहरे पर बिखरी सिल्वर मुस्कान, देखें वीडियो | asian games silver medal winner muskan's grand welcome in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

एशियन गेम्स: जीतकर लौटी बेटी, हर चेहरे पर बिखरी सिल्वर मुस्कान, देखें वीडियो

नगर वापसी पर बेटी का हुआ भव्य स्वागत, यहां भी बाज नहीं आयी राजनीति

जबलपुरSep 07, 2018 / 12:40 am

abhishek dixit

asian games silver medal winner muskan's grand welcome in Jabalpur

asian games silver medal winner muskan’s grand welcome in Jabalpur

जबलपुर। जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में तीरंदाजी में अपना जौहर बिखरने वाली साठियां कुआं निवासी मुस्कान किरार गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से डुमना एयरपोर्ट पहुंची। बाहर सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी, समर्थक और कांग्रेसी उनका इंतजार कर रहे थे, मुस्कान को वीआईपी गेट से बाहर आना था, लेकिन पहले वह वीआईपी लांज में चली गई, जहां भाजपा नेताओं ने मुस्कान का स्वागत किया, इस पर बाहर खड़े खिलाड़ी और लोग बिफर गए और भाजपा नेताओं पर नेतागिरी चमकाने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाहर हंगामा किया। हालांकि एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद मुस्कान खिलाडिय़ों, समर्थकों और कांग्रेसियों के साथ रैली में शामिल होकर रवाना हुई।

वीआईपी गेट पर खड़े थे खिलाड़ी व समर्थक
मुस्कान के स्वागत के लिए उसके परिजन, समर्थक, खिलाड़ी और कांग्रेसी कार्यकर्ता वीआईपी गेट पर खड़े थे। पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व पार्षद पंकज पांडे समेत अन्य कांग्रेसी वहां मौजूद थे। तभी वहां प्रदेश शासन के राज्यमंत्री शरद जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल और भाजयुमो नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल पहुंचे। चारों सीधे एयरपोर्ट के वीआईपी लांज में पहुंच गए।

चेंज करने पहुंची, तो हुआ असमंजस
फ्लाइट से उतरने के बाद मुस्कान सीधे वीआईपी लांज में चेंज करने पहुंची। वह चेंज करके बाहर निकली, तभी वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने उसका स्वागत कर दिया, जिस कारण वह बाहर आने में भी लेट हो गई। इस पर बाहर मौजूद खिलाड़ी, समर्थक और कांग्रेसी नाराज हो गए और भाजपा नेताओं पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में एयरपोर्ट का एक कांच भी फूट गया।

ढोल-ढ़माके के साथ रवाना हुई रैली
गेट से बाहर आने के बाद मुस्कान ने बाहर खड़े खिलाडिय़ों, परिजनों और समर्थकों से मुलाकात की और फिर रैली में शामिल होकर रवाना हुई। रैली में ढोल और बैंड बाजे थे। रैली डुमना से सिविल लाइंस होते हुए घमापुर चौक, बेलबाग, खटीक मोहल्ला होते हुए मुस्कान के घर पहुंची।

कांग्रेस विधायक का आरोप
बाहर खिलाड़ी और सैकड़ो लोग मुस्कान का इंतजार कर रहे थे। उसे वीआईपी गेट से बाहर आना था, लेकिन भाजपा नेताओं ने उसे पहले लांज में बुला लिया। भाजपा नेताओं की हठधर्मिता के कारण बाहर खड़े खिलाडिय़ों और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था।
लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक

ये बोले भाजपा नगर अध्यक्ष
मुस्कान सामान्य कपड़ों में आई थी। उसे चेंज कर इंडिया टीम की टीशर्ट और जैकेट पहननी थी, इसलिए वह वीआईपी लांज आई थी। चूंकि वहां हम पहले से मौजूद थे, इसलिए उसका स्वागत कर दिया।
जीएस ठाकुर, नगर अध्यक्ष, भाजपा

Home / Jabalpur / एशियन गेम्स: जीतकर लौटी बेटी, हर चेहरे पर बिखरी सिल्वर मुस्कान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो