scriptइस शहर में ऑटो को किया जा रहा बाहर | Auto going out in this city | Patrika News
जबलपुर

इस शहर में ऑटो को किया जा रहा बाहर

निगम बनाएगा 23 स्थानों पर ऑटो स्टैंड, आइटीएमएस करेगा ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित नियम तोड़ते ही कैद होंगे ऑटो

जबलपुरMar 06, 2019 / 12:58 am

santosh singh

Traffic system of the city crumbling, people stuck in jam for many kilometers

Traffic system of the city crumbling, people stuck in jam for many kilometers

जबलपुर। शहर से हर हाल में अवैध ऑटो का संचालन रोका जाय। इसके लिए यातायात, आरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे। वहीं निगम शहर में ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने के लिए 23 स्थानों पर स्टैंड विकसित करेगा। आइटीएमएस को ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए कहा गया है, जिससे रूट के अलावा चलने वाले ऑटो को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
रूट पर ऑटो संचालन के लिए ये होगा
-परिवहन विभाग की जिम्मेदारी तय की गई। ट्रैफिक और पुलिस सहयोग करेंगे।
-हाथ से रूट लिखकर चलने वालों का ऑटो जब्त किया जाएगा।
-स्टैंड पर कैमरे और पीए सिस्टम निगम लगाएगा।
ये भी लिए गए निर्णय-
-शहर में 23 स्थानों पर निगम ऑटो स्टैंड विकसित करे। ये 15 से 40 की क्षमता वाली होगी।
-शहर में 19 स्थल जाम वाले चिन्हित किए गए हैं। सम्बंधित थाना प्रभारियों स्टॉफ लगाकर व्यवस्था संभालेंगे।
-शहर में सिर्फ तीन पत्ती और ब्लूम चौक के अलावा सभी 20 चौराहों पर जल्द आइटीएमएस चालू करने के निर्देश।
सडक़ पर पार्क वाहनों पर निगम करेगा कार्रवाई
-सडक़ पर पार्क दो पहिया व चार पहिया वाहनों को निगम क्रेन किराए से लेकर कार्रवाई करेगा।
-इसके लिए एजेंसी तय की जाय, जो कार्रवाई करेगा और अर्थदंड वसूल करेगा।
-सडक़ हादसे रोकने और आवागमन सुगम बनाने के लिए चौराहों से रोटरी हटायी जाय
-नो-पार्र्किंग जोन घोषित कर सख्ती से निगम कार्रवाई करे।
-विक्टोरिया व जेडीए कार्यालय के पास स्मार्ट पार्र्किंग का शीघ्र निर्माण किया जाय।
यहां सब्जी वालों पर हो कार्रवाई-
-गोरखपुर, गुलौआ, निवाडग़ंज सब्जी के सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर बिठाना सुनिश्चित करें।
-निगम 15 लोगों की अलग से टीम गठित करें और सडक़ पर सब्जी लगाने वालों पर कार्रवाई करें।
ये रहे मौजूद-
बैठक में कलेक्टर छवि भारद्वाज, अपर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, एएसपी यातायात अमृत मीणा, अपर आयुक्त नगर निगम जीएस नागेश, कार्यपालन यंत्री नगर निगम अजय शर्मा, आरटीओ संतोष पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Jabalpur / इस शहर में ऑटो को किया जा रहा बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो