scriptरादुविवि में बीए, बीबीए के 22 से शुरू होंगे इम्तिहान | B A, BBA RDVV exam will start from 22 april | Patrika News
जबलपुर

रादुविवि में बीए, बीबीए के 22 से शुरू होंगे इम्तिहान

बीकाम 6वें सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले हो चुकी शुरू, बीबीए एचएमटी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से, विवि प्रशासन ने की तैयारी, उडऩ दस्ते हुए गठित

जबलपुरApr 19, 2019 / 11:53 pm

Mayank Kumar Sahu

B A, BBA RDVV exam will start from 22 april

B A, BBA RDVV exam will start from 22 april

जबलपुर।

रानी दुगाज़्वती विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी, बीकॉम व बीए 6वें सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर गई थी। घोषित तिथि के अनुसार बीएससी एवं बीकॉम 6वें सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी हैं तो वहीं बीए षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरु होने जा रही हैं। इसके अलावा बीएचएससी पंचम सेमेस्टर और बीबीए एचएमटी प्रथम व पंचम सेमेस्टर, बीएचएससी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएँ 22 अप्रैल से तथा बीबीए एचएमटी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ 23 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही हैं। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशसन द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है। एक टीम विश्वविद्यालय स्तर पर तैनात की गई है तो वहीं दूसरी टीम लीड कॉलेज के माध्यम से तैयार की गई है। जो कि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर प्रतिदिन की रिपोटज़् विश्वविद्यालय प्रशासन को देगी।

परीक्षाओं को जल्दी किया प्रारंभ

बताया जाता है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूवज़् में इन परीक्षाओं को अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ करने की तैयारी की गई थी, लेकिन यूटीडी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने से इन परीक्षाओं को जल्दी प्रारंभ किया गया, ताकि मई के अंत तक सभी 6वें सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा सके और छात्र विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में प्रवेश ले सके।

11 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

बताया जाता है बीएससी 6वें सेमेस्टर की परीक्षाएँ 3 मई तक चलेंगी। यह परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित होंगी। बीकॉम 6वें सेमेस्टर की परीक्षाएँ 18 से 27 अप्रैल तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक और बीए 6वें सेमेस्टर की परीक्षाएँ 22 अप्रैल से 11 मई तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। छात्र समय सारिणी की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है

Home / Jabalpur / रादुविवि में बीए, बीबीए के 22 से शुरू होंगे इम्तिहान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो