scriptसच्चा प्रेम देखकर भर आईं लोगों की आंखें, आपको भी रुला देगी ये कहानी | beautiful girl love story drama in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

सच्चा प्रेम देखकर भर आईं लोगों की आंखें, आपको भी रुला देगी ये कहानी

सच्चा प्रेम देखकर भर आईं लोगों की आंखें, आपको भी रुला देगी ये कहानी

जबलपुरSep 20, 2018 / 01:01 pm

Lalit kostha

beautiful girl love story drama in jabalpur

beautiful girl love story drama in jabalpur

जबलपुर। बची रह गई आखिर काठ की गुडिय़ा…। परिवार के करीबी ने ही किशोरी की इज्जत को तार-तार किया। दर्द देने वाली हंसी की गूंज कानों पर पड़ते ही बार-बार सिहर उठती वो। ‘काठ की गुडिय़ा’ की दर्द भरी दास्तां मंच पर उतर आईं। वेदना, करुणा, दर्द जैसे अहसास युवाओं ने अपने बेमिसाल अभिनय के जरिए पेश किए। रानी दुर्गावती विवि के अंतर्गत अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव के दूसरे दिन गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज में नाटक प्रतियोगिताएं हुईं। युवाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर यह सिद्ध किया कि वे अभिनय कला के क्षेत्र में भी आगे हैं। नाटक के माध्यम से कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया। नाटक विधा में कुल सात प्रस्तुतियां हुईं। प्रस्तुति के लिए आधे घंटे का वक्त दिया गया। नाटक में प्रथम स्थान पर गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज रहा।

news facts- रादुविवि के अंतर्गत अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव के दूसरे दिन ड्रामा और साहित्यिक प्रतियोगिताएं
सच्चे प्रेम के आगे झुकी मृत्यु, छलका काठ की गुडिय़ा का दर्द

एक अन्य प्रस्तुति महामाई नाटक के हर पात्र तारीफ के काबिल रहे। एक्टिंग को बेहतर अंदाज में निभाया गया। मृत्यु भी सच्चे और अच्छे प्रेम के आगे झुक जाती है। नाटक मृत्यु की देवी महामाई और उनके दत्तकपुत्र की कहानी है। इसमें दत्तकपुत्र संजीव महान चिकित्सक रहता है, वह महामाई की स्वीकार्यता के बाद ही किसी का इलाज करता है। एक बार वह राजकुमारी के प्रेम में मां की आज्ञा के विरुद्ध इलाज करता है। मृत्यु की देवी और बेटे के विरुद्ध युद्ध छिड़ जाता है। अंत में जीत सच्चे प्रेम की होती है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. शशिबाला श्रीवास्तव, रादुविवि की ओर से डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. किरण सिंह, डॉ. मीना कुमार, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. लीना राय, डॉ. साधना केशरवानी उपस्थित रहीं।

यूटीडी भी उतरा मैदान में
हर साल तमाम कॉलेज इस कॉम्पीटिशन का हिस्सा बनते रहे हैं, लेकिन इस बार रादुविवि का यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) भी प्रतियोगिता का हिस्सा बना। डॉ. आरके गुप्ता ने बताया इस बार यूटीडी के छात्रों ने रुचि दिखाई, इसलिए टीम मैदान में उतरी है। रादुविवि की टीम ने रानी दुर्गावती और आसफ खां की जंग पर आधारित शौर्य गाथा का मंचन किया।

सैटअप से निखरा अभिनय
नाटक में अभिनय के अलावा मेकअप, सैटअप, परिधान और लाइटिंग का भी खेल होता है। युवा उत्सव के लेवल को ध्यान रखते हुए सभी प्रस्तुतियों में सैटअप से लेकर लाइटिंग का विशेष ध्यान रखा गया। वेशभूषा से लेकर मेकअप किरदार को जीवंत कर रहे थे।

Home / Jabalpur / सच्चा प्रेम देखकर भर आईं लोगों की आंखें, आपको भी रुला देगी ये कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो