scriptMP board exam 2019: 61 प्राचार्यों और व्याख्याताओं पर बड़ी कार्रवाई, जुर्माना | Big action on negligence of MP board exam | Patrika News
जबलपुर

MP board exam 2019: 61 प्राचार्यों और व्याख्याताओं पर बड़ी कार्रवाई, जुर्माना

लापरवाही पर माशिमं के निर्णय से हडक़ंप

जबलपुरJan 24, 2019 / 12:17 pm

Premshankar Tiwari

MP board

MP board

जबलपुर। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 61 प्राचार्य, व्याख्याताओं के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जारी आदेश में प्राचार्य व्याख्याताओं पर 50 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की पेनल्टी लगाई गई है। माशिमं से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राममोहन तिवारी ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर 31 जनवरी तक जुर्माना राशि भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे लापरवाह प्राचार्यों और व्याख्याताओं को आगामी परीक्षा के मूल्यांकन कार्य से रोकने की कार्रवाई करने के लिए कहा है।

एक गलती पर 20 रुपए का दंड
एमपी बोर्ड ने परीक्षा कापी जांचने पर प्रति गलती पर 20 रुपए के अर्थदंड का प्रावधान किया था। जबकि वर्ष 2017 में एक गलती पर 100 रुपए की राशि तय की गई थी। बताया जाता है शिक्षकों ने कापियां जांचने में 70 से 100 गलतियां की। जिसके आधार पर 1750 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का अर्थदंड लगाया गया है।

इनपर लगा बड़ा जुर्माना
आरके पटेल व्यख्याता लालचंद खितौला 1750, हेमंत खुटानिया व्याख्याता इंद्राना स्कूल 1750, मुकेश श्रीवास्तव प्राचार्य कालाडूमर 2000, सोमा अग्रवाल आर्य कन्या उमावि 1250, ललिता अग्रवाल इमलिया परियट 1250, वीएस ठाकुर प्राचार्य बरगी बरखेड़ा 1550 रुपए, ज्योति पटेल व्याख्याता ग्रीन वेली उमावि 1000, विपिन उपाध्याय अध्यापक बालक कटंगी 1000, रेखा गौर अध्यापक उमावि रामपुर 1000, एसके पांडे शिक्षक हितकारिणी गोविंदगंज 1575, पीके पालीवाल शा मॉडल स्कूल 100 रुपए, अरुणा ज्योतिषी अध्यापक कन्या उमावि सिहोरा 400 आदि शामिल हैं।

Home / Jabalpur / MP board exam 2019: 61 प्राचार्यों और व्याख्याताओं पर बड़ी कार्रवाई, जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो