scriptइस बार टोटल लॉकडाउन में मनेंगे त्यौहार, खरीदी के लिए 48 घंटे | Big News, festival will be in total lockdown, 48 hours to buy | Patrika News
जबलपुर

इस बार टोटल लॉकडाउन में मनेंगे त्यौहार, खरीदी के लिए 48 घंटे

जबलपुर में 31 जुलाई शाम से 3 अगस्त तक तीन दिनों का रहेगा लॉकडाउन

जबलपुरJul 28, 2020 / 08:34 pm

गोविंदराम ठाकरे

total lockdown

Full Lockdown

जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और त्यौहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने की आशंका को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई शाम से 3 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कम से कम दिनों का लॉकडाउन लगे इसके प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
कलेक्टर भरत यादव ने आज मंगलवार 28 जुलाई की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने अनलॉक – दो के तहत दी गई छूटों को इस बार शनिवार और रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी शामिल कर लगातार तीन दिन का विराम देने पर विचार किया जा रहा है । इस बारे में अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करने के बाद शीघ्र ही लिया जायेगा।
उन्होंने ब्रीफिंग में यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की व्यवस्थायें लगभग पूरी हो चुकी हैं । उन्होंने कोरोना से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह करते हुये कहा कि वे इसके लिये कल से ही मेडिकल कॉलेज के डॉ नीरज जैन से सम्पर्क कर सकतें हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वस्थ हुये व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना के गम्भीर मरीजों का जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं ।

Home / Jabalpur / इस बार टोटल लॉकडाउन में मनेंगे त्यौहार, खरीदी के लिए 48 घंटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो