scriptबड़ी खबर: अगले माह से टीवी देखना हो जाएगा महंगा, ट्राई लागू कर रहा ये नया नियम | big news: TV channels and DTH prices and fees will increase | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: अगले माह से टीवी देखना हो जाएगा महंगा, ट्राई लागू कर रहा ये नया नियम

टीवी चैनल्स, केबल और डीटीएच का शुल्क बढ़ेगा, विरोध भी शुरू

जबलपुरDec 16, 2018 / 03:15 pm

Premshankar Tiwari

TV channels and DTH prices will increase

टीवी चैनल, केबल और डीटीएच का शुल्क बढ़ेगा

जबलपुर। आने वाले समय में दर्शकों के लिए केबल व डीटीएच से टीवी देखना महंगा हो सकता है। ट्राई ने इसके लिए नए नियम गढऩे की तैयारी कर ली है। ट्राई के नए नियमों में अब फ्री टू एयर चैनल के लिए 130 रुपए मासिक भुगतान करने के अलावा पे चैनल के लिए अलग-अलग राशि देनी पडेग़ी। ऐसे में केबल टीवी के लिए 200 और 300 रुपए की जगह दोगुनी राशि देनी पड़ सकती है। इस माह के अंत तक यह नियम पूरे देश में लागू हो जाएगा। अगले महीने से इसमें पूरी तरह अमल शुरू हो जाएगा। इससे करोड़ों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। हालांकि नियम का शहर में विरोध भी शुरू हो गया है। केबल आपरेटर्स इसे उपभोक्ताओं के साथ ही अपने कारोबार के लिए भी घातक मान रहे हैं।

अभी तक ये व्यवस्था
जानकारों के अनुसार अभी तक एमएसओ ब्रॉडकास्टर से बल्क में उनके चैनल एक निर्धारित पैकेज के तहत खरीदते हैं। उसमें में भी फ्री टू एयर चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं था। केबल ऑपरेटरों के जरिए मनोरंजन चैनल उपभोक्ताओं तक पहुंचते हैं। अब उन्हें हर चैनल के लिए अलग-अलग राशि देनी पड़ सकती है। ऐसे में मासिक खर्च भी बढ़ जाएगा। यानि उपभोक्ता जिस चैनल को पसंद करता है उसके लिए राशि चुकानी पड़ेगी। जिनकी उसे आवश्यकता नहीं है, वह उस तक नहीं पहुंचेगा।

तो बंद हो जाएगा प्रसारण
एक तरह से यह उपभोक्ता के लिए बिना जरुरत वाले चैनल से नाता नहीं रखने की आजादी है, लेकिन मौजूदा सुविधा से वह वंचित हो जाएंगे। फिलहाल नए नियम से केबल और डीटीएच मनोरंजन तो महंगा होगा। उपभोक्ताओं को अपनी जेब थोड़ी हल्की करनी पड़ेगी। उन्हें जो चैनल देखना है, उसकी लिस्ट आपरेटर को देनी होगी। उसी आधार पर उनके सेट टॉप बाक्स में चैनल को इंस्टाल किया जाएगा। निर्धारित शुल्क नहीं देने पर उस चैनल का प्रसारण बंद हो जाएगा।

शहर में ही 2 लाख से अधिक उपभोक्ता
जबलपुर में सात एमएसओ हैं। 500 से अधिक ऑपरेटर हैं जिनके माध्यम से लोगों के घरों तक केबल कनेक्शन पहुंचता है। इसी तरह उपभोक्ताओं की बात की जाए तो वह 2 लाख से ज्यादा हैं। हाल में भोपाल में हुई ट्राई की बैठक में ऑपरेटरों ने इस नियम का विरोध किया था। अब वह अपने विरोध से कलेक्टर और कमिश्नर को भी अवगत कराएंगे।

महंगा होगा कनेक्शन
नए नियम से उपभोक्ताओं को केबल कनेक्शन महंगा पडेग़ा। हर चैनल के लिए अलग-अलग राशि तय है। इससे केबल कारोबार भी प्रभावित होगा। मौजूदा नियम को लागू रखने के लिए ट्राई को अवगत कराया गया है। स्थानीय प्रशासन के सामने भी बात रखी जाएगी।
रामदास यादव, उपाध्यक्ष मप्र केबल ऑपरेटर वेयलफेयर एसोसिएशन

Home / Jabalpur / बड़ी खबर: अगले माह से टीवी देखना हो जाएगा महंगा, ट्राई लागू कर रहा ये नया नियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो