scriptफटाके जैसा साइलेंसर मिलने पर बाइक जब्त | Bike confiscated when a silencer resembles firecrackers | Patrika News
जबलपुर

फटाके जैसा साइलेंसर मिलने पर बाइक जब्त

-ट्रैफिक पुलिस ने तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला

जबलपुरJul 07, 2020 / 12:34 pm

santosh singh

bulet.jpg

Traffic police fined three thousand rupees

जबलपुर। शहर में दो पहिया वाहनों को मॉडीफाई कर फटाके जैसी आवाज वाला साइलेंसर लगाकर चलने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को सुपर मार्केट के पास यातायात पुलिस ने एक दो पहिया वाहन को रोक और तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहा ने बताया कि फैक्ट्री मेड वाहन में किसी तरह का बदलाव बिना क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुमति के करना मोटर वीकल एक्ट का उल्लंघन है। बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा कर चल रहे हैं। इसमें फटाके जैसी आवाज वाला साइलेंसर से लेकर चिंगारी फेंकने वाले साइलेंस आदि शामिल हैं। तेज आवाज के चलते ये ध्वनि प्रदूषण भी करते हैं। वाहन चालक बल्देवबाग निवासी अमन तिवारी की बाइक एमपी 20 एनजे 7952 को चैकिंग में रोका गया। मौके पर तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
रसल चौक में लगाया जा रहा-
एएसपी ट्रैफिक अगम जैन ने बताया कि रसल चौक और सिविक सेंटर में कुछ दुकानों पर इस तरह के फटाके जैसी आवाज वाले साइलेंसर एक हजार रुपए में लगाए जा रहे हैं। इन दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी।

Home / Jabalpur / फटाके जैसा साइलेंसर मिलने पर बाइक जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो