scriptजानलेवा हुए ब्लैक स्पॉट्स, पुलिस बनी अनजान | black spots deadly police made be unaware | Patrika News

जानलेवा हुए ब्लैक स्पॉट्स, पुलिस बनी अनजान

locationजबलपुरPublished: Jan 20, 2018 01:40:56 am

Submitted by:

sudarshan ahirwa

अफसरों के निर्देशों का भी असर नहीं

road deadly, police

road deadly, police

जबलपुर. जिले के ब्लैक स्पॉट्स आए दिन खून से रंग रहे हैं। कभी किसी की जान के दुश्मन बनते हैं, तो कभी किसी को अपाहिज बना डालते हैं। इसके बावजूद यहां हादसे रोकने न तो पुलिस आगे आ रही है और न ही कोई अन्य एजेंसियां ध्यान दे रही हैं, जिस कारण दिन-ब-दिन ये और खतरनाक होते जा रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि आला अफसर बार-बार मातहतों को इसके लिए उचित प्रयास करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मातहत उनकी बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं।
जिले में ब्लैक स्पॉट्स
-खंदारी नाले के पास ग्वारीघाट
-ग्राम सुरतलाई मुख्य रोड
-कटंगी बाइपास चौराहा से हिरन नदी का पुल
-सृजन चौक से पेंटीनाका, सिग्नल रिकार्ड एलएसी तक
-स्पोट्स क्लब पेट्रोल पम्प से आधा किमी बिलहरी तक
-कछपुरा ब्रिज से बहदन रेलवे क्रॉसिंग तक
-दर्शन तिराहा से लेकर पनेहरा पेट्रोल पम्प तक
-सतपुला से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक
-मझौली सिहोरा रोड सुहरनी के पहले खबरा तालाब के पास तक
-करौंदानाला बाइपास से महाराजपुर
-अमन नगर कृषि नगर
-परियट पुल से इमलिया मोड़
-छोटी लाइन फाटक से कृपाल चौक
-मथुरा विहार से पचौरी पेट्रोल पम्प तक
-अहिंसा से एकता चौक तक
-14 मील से सूखा नाला ग्राम पड़रिया
-चेरीताल कलारी के पास
-कछपुरा ब्रिज से गुलौआ फाटक तक
-घाट सिमरिया
-जैन पेट्रोल पम्प से बघराजी पुलिया तक
-बल्देवबाग चौराहा से आगा चौक तक
-भाटिया मोहल्ला से बंजर से सिंघुली मोड़
-चूल्हा गोलाई मोड़
-रमनपुर घाटीए खितौला मोड़
-हवेली रेस्टोरेंट के सामने
-नटवारा मोड़ बड़ा पुल महाराजपुर के आगे
-गौर पुल, शारदा मंदिर के नीचे निवास तहसील मोड़
-अंधमूक बाइपास
-बगदरी पहाड़ी का पुल
-कछपुरा गोसलपुर
ये स्थान ज्यादा खतरनाक
खंदारी पुल मोड़- १२
छोटीलाइन फाटक- १०
शास्त्री ब्रिज- ०५
ब्लूम चौक- ०८
करौंदा नाला- १०

वाहनों से हादसों का अनुपात
दो पहिया- ४० प्रतिशत
तीन पहिया- ०८ प्रतिशत
चार पहिया – ३२ प्रतिशत
बस आदि -०६ प्रतिशत
भारी वाहन -१४ प्रतिशत
प्रतिवर्ष हादसों का आंकड़ा
कुल हादस- ३१५०
मृत- ३८७
घायल- २९००

आईजी के निर्देश का भी असर नहीं
जोन स्तरीय बैठक में आईजी अनंत कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षकों को सख्त आदेश दिए थे कि वे अपने जिले के ब्लैक स्पॉट्स पर हादसे रोकने उपाय करें, जिससे उन स्थानों पर मौत और हादसों के ग्राफ को कम किया जा सके।
एेसे रुक सकते हैं हादसे
पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती द्द स्पॉट्स के पहले चेतावनी बोर्ड और संकेतक द्द अंधे मोड़ और यू टर्न पर बेरीकेटिंग द्द एेसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं द्द बिलिंकर्स लगाए जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो