scripthorrific burning boy – शर्त हारी तो दोस्तों ने पेट्रोल डालकर जला दिया जिंदा | boy burn alive by friends | Patrika News
जबलपुर

horrific burning boy – शर्त हारी तो दोस्तों ने पेट्रोल डालकर जला दिया जिंदा

शर्त हारने पर सहकर्मियों ने पेट्रोल उड़ेलकर लगाई थी आग, मौत
 

जबलपुरJan 15, 2018 / 01:00 pm

Lalit kostha

horrific burning boy -

horrific burning boy

जबलपुर। दोस्तों ने मजाक मजाक में एक अन्य साथी को जिंदा जला दिया। इसके बाद उस मामले को दबाने का भरसक प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस की जांच और मृतक के बयानों के आधार पर आखिरकार आरोपित दोस्तों पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामला जबलपुर स्थित एक बाइक शोरूम में काम करने वाले चार दोस्तों का है। जिन्होंने आपस में शर्त लगाई और एक दोस्त उस शर्त को पूरा नहीं कर पाया। जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीरावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह नहीं बच सका, आखिरकार रविवार को घायल दोस्त ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों दोस्तों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बाइक शोरूम संचालक पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।

शर्त हारने पर तीन युवकों ने चार जनवरी को एक सहकर्मी पर पेट्रोल उड़ेला और आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। इससे नाराज परिजन ने पुलिस और साहिल हांडा के संचालक पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव का पीएम कराया और मामले की जांच का भरोसा दिलाया।

पुलिस ने बताया कि, आजाद चौक गोरखपुर निवासी ऋषभ गुप्ता (२३) नेपियर टाउन स्थित साहिल हांडा में बीडीआई सेक्शन में काम करता है। उसके साथ मिस्त्री आरिफ काम करता है। आरिफ ने चार जनवरी को ऋषभ से एक वाहन को साइड स्टैंड पर खड़ा करने की शर्त लगाई। ऋषभ एेसा नहीं कर पाया और शर्त हार गया। आरिफ के कहने पर शंकर बागेन्द्र मिस्त्री ने ऋषभ के कपड़ों पर पेट्रोल डाला। इसी दौरान सेल्समैन सचिन कोष्टा ने लाइटर जलाया, जिससे ऋषभ के कपड़ों में आग लग गई। वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने आग बुझाया और उसे निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने ऋषभ के बयान के आधार पर आरिफ, सचिन और शंकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

मामला दबाने का आरोप-
ऋषभ की मौत से नाराज परिजन रविवार को आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस और साहिल हांडा के संचालक पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए अन्य कर्मियों के भी वारदात में शामिल होने की बात कही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो