script video:  सर्राफा बाजारों में नहीं गूंजी चांदी-सोने की खनक | Bullion traders shut their business, lodged a protest | Patrika News
जबलपुर

 video:  सर्राफा बाजारों में नहीं गूंजी चांदी-सोने की खनक

केन्द्र सरकार के दो लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी खरीदने पर पैन कार्ड की अनिवार्यता नियम के विरोध में बुधवार को उदयपुर व राजसमंद के सर्राफा व्यवसायियों ने अपना कारोबार बंद रख विरोध दर्ज कराया।

जबलपुरFeb 10, 2016 / 08:12 pm

madhulika singh

केन्द्र सरकार के दो लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी खरीदने पर पैन कार्ड की अनिवार्यता नियम के विरोध में बुधवार को उदयपुर व राजसमंद के सर्राफा व्यवसायियों ने अपना कारोबार बंद रख विरोध दर्ज कराया।

इसी क्रम में उदयपुर सर्राफा बाजार ने करीब 750 दुकानें बंद रख कर प्रदर्शन किया। इसके अलावा सर्राफा व्यवसायी सुबह वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने जिलाधीश को वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसिंह मेहता ने बताया कि अगर सरकार एक दिवसीय इस बंद से भी अपना फैसला नहीं लेगी तो आने वाले दिनों में सभी व्यवसायी आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे।



इधर, राजसमंद के सर्राफा व्यापारियों ने भी कारोबार बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया। सलूम्बर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन ने भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

Home / Jabalpur /  video:  सर्राफा बाजारों में नहीं गूंजी चांदी-सोने की खनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो