scriptचैत्र नवरात्र 2019: माता के भक्तों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशन ट्रेनें, 40 का मैहर में देगा ठहराव! | chaitra navratri 2019: Railways announce special trains for Navratri | Patrika News
जबलपुर

चैत्र नवरात्र 2019: माता के भक्तों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशन ट्रेनें, 40 का मैहर में देगा ठहराव!

चैत्र नवरात्र 2019: माता के भक्तों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशन ट्रेनें, 40 का मैहर में देगा ठहराव!

जबलपुरMar 20, 2019 / 04:26 pm

Lalit kostha

chaitra navratri 2019

chaitra navratri 2019

जबलपुर। चैत्र नवरात्र में 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रेलवे ने 40 ट्रेनों का मैहर रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया है। इस दौरान जबलपुर और रीवा के बीच के शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर जाते हैं, उनकी सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01716 रीवा जबलपुर सुबह सात बजे रीवा से चलेगी, जो सुबह नौ बजकर पांच मिनिट पर मैहर पहुंचेगी। यहां पांच मिनिट रुकने के बाद यह ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 10 मिनिट पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यही गाड़ी 01715 बनकर दोपहर साढ़े 12 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो दोपहर तीन बजकर 35 मिनिट पर मैहर पहुंचेगी और यहां पुन: पांच मिनट रुकने के बाद रीवा रवाना होगी। यह ट्रेन शाम सात बजे रीवा पहुंचेगी।

news facts- जबलपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 40 ट्रेनों का मैहर में होगा ठहराव

इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
गाड़ी संख्या 11045/46 कोल्हापुर धनबाद साप्ताहिक, गाड़ी संख्या 11055/56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर, गाड़ी संख्या 11059/60 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा, गाड़ी संख्या 11067/68 लोकमान्य तिलक टर्मिनस फैजाबाद, गाड़ी संख्या 12167/68 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी, गाड़ी संख्या 12669/68 चेन्नई छपरा, गाड़ी संख्या 12791/92 सिकंदराबाद दानापुर, गाड़ी संख्या 15268/67 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल, गाड़ी संख्या 18610/09 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची, गाड़ी संख्या 22131/32 पुणे मंडुआडीह, गाड़ी संख्या 11037/38 पुणे गोरखपुर, गाड़ी संख्या 22971/72 बांद्रा टर्मिनल पटना, गाड़ी संख्या 19051/52 वलसाड मुजफ्फरपुर, गाड़ी संख्या 17610 पुणे पटना, गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग नवतनवा, 18201 दुर्ग नवतनवा, गाड़ी संख्या 12578 मैसूर दरभंगा, गाड़ी संख्या 12535/36 लखनऊ रायपुर, गाड़ी संख्या 15645/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गुवाहाटी, गाड़ी संख्या 19045/46 सूरत छपरा ट्रेने शामिल हैं।

छह से 19 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल
जबलपुर और रीवा के बीच चलने वाली जबलपुर रीवा जबलपुर मेला स्पेशल ट्रेन छह अप्रेल से 19 अप्रेल तक इस मार्ग में चलेगी। इनकी गाड़ी संख्या 01716 व 01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल होगी। यह गाड़ी चार शयनयान द्वितीय श्रेणी, नौ सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 15 कोचों के साथ चलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो