scriptलाखों की बाइक यहां मिलती है कुछ हजार में, खरीदने वालों की रहती है एडवांस बुकिंग- देखें वीडियो | cheapest bike buy in india with best mileage | Patrika News
जबलपुर

लाखों की बाइक यहां मिलती है कुछ हजार में, खरीदने वालों की रहती है एडवांस बुकिंग- देखें वीडियो

लाखों की बाइक यहां मिलती है कुछ हजार में, खरीदने वालों की रहती है एडवांस बुकिंग- देखें वीडियो

जबलपुरJan 15, 2019 / 03:35 pm

Lalit kostha

bike taxi seized

 लाखों की बाइक यहां मिलती है कुछ हजार में, खरीदने वालों की रहती है एडवांस बुकिंग- देखें वीडियो

जबलपुर। लाखों रुपयों वाली स्पोट्र्स बाइक यदि कुछ हजार रुपए में मिल जाए तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। लेकिन इसके लिए आपको रिस्क भी उठानी पड़ेगी। दरअसल जबलपुर के शातिर वाहन चोर पहले गाड़ी खरीदने वालों से सौदा करते हैं फिर उसे मनचाही बाइक चुराकर कम दामों में बेच देते हैं। इसका खुलासा जबलपुर पुलिस ने किया है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह के द्वारा नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया है।

news facts-

crime ब्रांच एवं ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,
04 वाहन चोर गिरफ्तार चुराई 06 नग मोटर साईकिल जप्त
कीमती करीबन 3 लाख रूपये की

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की जा रही है- :
थाना ओमती के अपराध क्रमांक 20/19 एवं 22/19 धारा 379 भादवि
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 235/16, 3/19 धारा 379 भादवि।
थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 43/19 धारा 379 भादवि।
थाना माढोताल के अपराध क्रमांक 460/18 धारा 379 भादवि।
गिरफ्तार आरोपी :-
1-राजू थापा पिता दिलबहादुर थापा उम्र 25 साल निवासी पाठबाबा थाना घमापुर
( पूर्व में चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया है।)
2-मो. बसीम खान पिता मो. इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी मदारटेकरी दारूलूम के पास थाना हनुमानताल
3-अनबर अली पिता इफायत अली उम्र 24 साल निवासी गाजीनगर थाना गोहलपुर
4-मो. अख्तर पिता गुलाम हैदर उम्र 33 साल निवासी छोटी मदार टेकरी दारूलूम थाना हनुमानताल
जप्त मशरूकाः-थाना ओमती, लार्डगंज, कोतवाली ,माढोतालए क्षेत्र से चुराई हुई 06 नग मोटर साईकिल कीमती लगभग 3 लाख रूपये

आदेश के परिपालन में थाना प्रभारियों एवं क्राईम बा्रंच की टीम को नकबजनी/वाहन चोरी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। दिनांक 14.01.2019 को क्राईम ब्रान्च की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पॉलीटेक्निक कालेज के सामने चोरी की सफेद रंग की एक्टीवा जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसएल 3772 डला हुआ है लिये हुये खडा है, सूचना पर क्राईम बा्रच एवं थाना ओमती पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, मुखबिर के द्वारा बताये हुये हुलिये का व्यक्ति पुलिस की उपस्थिति को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ पर पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम राजू थापा बताया, वाहन के दस्तावेज मांगे गये तो पास कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।

राजू थापा को एक्टीवा सहित थाना ओमती लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी मोह. वसीम खान निवासी मदार टेकरी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये 2 चुराई हुई मोटर सायकिलें मोह. नसीम के घर पर छिपाकर रखना बताया, टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये मोह. वसीम खान को पकडा जाकर चुराई हुई 2 मोटर सायकिल घर से जप्त करते हुये मोह वसीम अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मोह. वसीम ने अपने साथी अनवर अली निवासी गाजीनगर एवं मोह. अख्तर निवासी मदार टेकरी के साथ मिलकर कोतवाली, लार्डगंज, माढेताल क्षेत्र से 3 मोटर सायकिलें चुराकर अनवर एवं अख्तर के घर पर छिपाकर रखना स्वीकार किया।

अनवर अली एवं मोह. अख्तर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये घर पर छिपाकर रखी चुराई हुंई 3 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये जप्त मोटर सायकिलों के सम्बंध मे पतासाजी की गयी तो थाना ओमती, कोतवाली, लार्डगंज, माढेताल मे अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये जिसके सम्बंध मे सम्ब्ांधित थानों को सूचित किया गया। चारों पकडे गये उपरोक्त आरोपियो की निसांदेही पर अब तक कुल 06 नग मोटर साईकिल कीमती लगभग 3 लाख रूपये की जप्त की गयी।

तरीका वारदात :- पकडे गये आरोपी भीड भाड वाले स्थान पर खडे दुपहिया वाहन का लॉक तोड़कर डायरैक्ट कर स्टार्ट कर भाग जाते थे एवं ग्रामीण क्षेत्रो में घूमकर पैसो की आवश्यकता होना बताकर वाहन को 4-5 हजार रूपये मे गिरवी रख देते थे।

Home / Jabalpur / लाखों की बाइक यहां मिलती है कुछ हजार में, खरीदने वालों की रहती है एडवांस बुकिंग- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो