scriptस्कूल टीचर बना हैवान, चार साल की मासूम से किया दुराचार | choti bachi se teacher ne kiya balatkar | Patrika News
जबलपुर

स्कूल टीचर बना हैवान, चार साल की मासूम से किया दुराचार

स्कूल टीचर बना हैवान, चार साल की मासूम से किया दुराचार

जबलपुरOct 25, 2018 / 11:58 am

Lalit kostha

Jangiro me Maasoom

choti bachi se teacher ne kiya balatkar

जबलपुर. सतना जिले के बहुचर्चित परसमनिया रेपकांड में बलात्कारी को सुनाई गई फांसी की सजा पर अब मप्र हाईकोर्ट विचार करेगी। जिला अदालत द्वारा दंडादेश की पुष्टि के लिए भेजे गए रेफरेंस के साथ ही आरोपित ने भी अपील दायर कर सजा को चुनौती दी है। जस्टिस एसके सेठ व जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की डिवीजन बेंच ने दोनों की सुनवाई एक साथ 12 नवंबर को करने के निर्देश दिए।

READ MORE- mp election 2018: जबलपुर की जनता से आशीर्वाद लेने आज आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

news facts-

आरोपित ने भी दायर की अपील
दो सप्ताह बाद सुनवाई, सतना का मामला
मासूम से बलात्कार करने वाले की फांसी पर हाईकोर्ट करेगा विचार

READ MORE- काली विसर्जन का वीडियो वायरल, महिला पर चढ़ाया ट्रक, बाइक में लगाई आग- देखें वीडियो

यह है मामला
सतना के उचेहरा थाना अंतर्गत एक जुलाई 2018 की रात चार साल की मासूम को घर से अगवा कर बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इसमें गांव के शिक्षक महेंद्र सिंह गौंड निवासी पन्ना टोला को जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 34 दिन की विवेचना के बाद पुलिस ने मामला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 47 दिन सुनवाई करते हुए वारदात के 81 दिन के अंदर फैसला सुना दिया। विशेष न्यायाधीश सतना दिनेश कुमार शर्मा की कोर्ट ने 19 सितंबर 2018 को आरोपित को भादंवि की धारा 363, 376 (1) क (ख) के तहत मृत्युदंड, 376 (7) (ख) के तहत मृत्युदंड व 363 के तहत 7 साल सश्रम कारावास और 5 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण को मृत्यु दंडादेश की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट को भेजने का आदेश दिया। इस फैसले के खिलाफ आरोपित ने भी अपील दायर की।
एयर एम्बुलेंस से भेजा गया था एम्स
रेप के बाद पीडि़ता बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। घटना के दूसरे दिन स्टेट एयर एम्बुलेंस से सतना से इलाज के लिए एम्स अस्पताल दिल्ली भेजा गया था। जहां उसका इलाज किया गया।

Home / Jabalpur / स्कूल टीचर बना हैवान, चार साल की मासूम से किया दुराचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो