scriptBJP MP Maneka Gandhi v/s Veterinary Doctors case: नागरिक उपभोक्ता मंच ने भेजा लीगल नोटिस | Citizen Consumer Forum sent legal notice to BJP MP Maneka Gandhi | Patrika News

BJP MP Maneka Gandhi v/s Veterinary Doctors case: नागरिक उपभोक्ता मंच ने भेजा लीगल नोटिस

locationजबलपुरPublished: Jun 28, 2021 01:28:49 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-BJP MP Maneka Gandhi v/s Veterinary Doctors case में बीजेपी विधायक पहले ही दे चुके हैं टिप्पणी-कांग्रेस भी कर चुकी है प्रदर्शन

बीजेपी सांसद मेनका गांधी

बीजेपी सांसद मेनका गांधी

जबलपुर. BJP MP Maneka Gandhi v/s Veterinary Doctors case में अब नागरिक उपभोक्ता मंच भी उतर आया है। मंच ने बीजेपी सांसद को लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि इस मामले में नाना जी देशमुख यूनिवर्सिटी के डॉक्टर व विद्यार्थियों ने पहले ही दिन विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही लीगल नोटिस भेजने की चेतावनी दी थी।
इस मामले में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ट्वीट कर अपनी ही पार्टी की सांसद को घटिया महिला तक बोल चुके हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। अब नागरिक उपभोक्ता मंच ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी को लीगल नोटिस भेजा है। मंच ने तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर कोर्ट में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढें- BJP सांसद मेनका गांधी के खिलाफ जबलपुर में Veterinary Doctors का जोरदार हंगामा

बतादें कि जबलपुर के नाना जी देशमुख वेटनरी यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र व वर्तमान में चंडीगढ़ में प्रैक्टिस करने वाले डॉ विकाश शर्मा से हुई टेलीफोनिक वार्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ (वायरल ऑडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता) था। उस ऑडियो में बीजेपी सांसद ने न केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, बल्कि नाना जी देशमुख वेटनरी यूनिवर्सिटी को घटिया करार दिया था। उस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही देश भर में वेटनरी डॉक्टर आंदोलित हैं। वेटनरी डॉक्टर्स लगातार बीजेपी एमपी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। एमपी में इस मसले पर “घटिया” की सियासत भी तेज हो चुकी है।
ये भी पढें-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो